Gidhaur.com (चकाई) : जोकीहाट विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी शहनवाज आलम की बड़ी जीत पर स्थानीय विधायक सावित्री देवी एवं राजद नेता विजयशंकर यादव ने जोकीहाट की जनता को बधाई दी है।विधायक ने कहा कि जोकीहाट के चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि बिहार में अब नीतीश नही तेजस्वी यादव की जरूरत है।आनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राजद देश की राजनीति की दशा और दिशा तय करेगा।
वही स्थानीय राजद कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर राय की अध्यक्षता में जोकीहाट विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी की जीत पर मिठाई बाटकर खुशी मनाई गई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बधाई दी गई।मौके पर जानकी यादव, शिवनारायण यादव,राजेंद्र यादव,कांग्रेस नेता रामेश्वर यादव,दिनेश पासवान, दिनेश राम,वालेश्वर दास, त्रिवेणी रावत,शालीग्राम राय,शिवशंकर चौधरी, नकुल यादव,मौला राय, विन्देश्वरी यादव,नकुल यादव, विनोद यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुधीर कुमार यादव
चकाई | 31/05/2018, गुरुवार