चकाई : भारत बंदी का देखा गया व्यापक असर,शांतिपूर्वक बंद कराई गई दुकानें, परिचालन भी प्रभावित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 11 अप्रैल 2018

चकाई : भारत बंदी का देखा गया व्यापक असर,शांतिपूर्वक बंद कराई गई दुकानें, परिचालन भी प्रभावित

[gidhaur.com | चकाई] :- शोसल मीडिया पर वायरल पोस्ट के आधार पर चकाई में आरक्षण के विरोध में भारत बन्द का व्यापक असर देखा गया। वहीं आंदोलनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से सरकारी कार्यालय एवं चकाई के दुकानों को बंद कराया। बंद के दौरान, सुबह 8 बजे आरक्षण के खिलाफ समान्य जातियों द्वारा चकाई चौराहा जाम रहने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
बंदी में जाम के दौरान, मौके पर पहुँचकर जिला पार्षद सदस्य गोविन्द चौधरी द्वारा आंदोलनकारियों को समझा बुझाकर जाम को दिन के करीब 2 बजे खत्म किया गया, जिससे सुचारु रूप से सड़कों पर आवागमन सामान्य हुआ।
जाम कर रहे लोगों द्वारा भारत माता की जय, एक देश एक अधिकार,आरक्षण जाति नही गरीबी देख कर मिले आदि कई प्रकार के नारे लगाए जा रहे थे।
आंदोलनकारियों के रूप में मौके पर मौजूद आशुतोष चौधरी,बंटी पाठक, अमित तिवारी, मिथलेश राय, ललन राय, प्रदीप राय, संतोष चौधरी, गोपाल राय, धीरेंद्र कुमार धीरज, ,नित्यानन्द चौधरी,प्रमोद पांडेय,कामदेव चौधरी, छोटू राय,मुरलीधर पांडेय, वैजनाथ चौधरी आदि सैंकडों समर्थक आरक्षण के विरोध में किये गए आंदोलन में अपना आक्रोश व्यक्त किया।

(श्याम सिंह तोमर)
चकाई |  10/4/2018, बुधवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -