चकाई : बीएसडीसी में प्रशिणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का किया गया वितरण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 11 अप्रैल 2018

चकाई : बीएसडीसी में प्रशिणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का किया गया वितरण

[gidhaur.com | चकाई] :-   बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत चकाई में चल रहे प्रखंड कौशल विकास केंद्र (बीएसडीसी) में बुधवार को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
प्रमाण पत्र वितरण समारोह में सर्टिफीकेट वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी एवं केन्द्र संचालक सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
वही छात्रा रूपा कुमारी,सोनम कुमारी,मुन्नी कुमारी,नेहा कुमारी,आरती कुमारी,आँचल कुमारी द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन स्वागत गान से किया।

प्रखंड कौशल विकास केन्द्र में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ राजीव रंजन ने कहा कि बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम के चलाया जा रहा है जिसमें निःशुल्क प्रशिक्षण  प्राप्त कर अभ्यार्थी अपना भविष्य उज्जवल बनाते हुए अच्छी नौकरी पा सकते हैं। वहीं प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी ने अव्वल आए छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम में बिहार सरकार युवक-युवतियों को मुफ्त कंप्यूटर की शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है और आज के दौर में युवक-युवतियां  कंप्यूटर की ज्ञान प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं। वही अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी ने प्रमाण पत्र प्राप्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देकर उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि, कौशल विकास का सर्टिफिकेट लेने वाले इसे बक्से में ना रखकर इसका उपयोग करें और अपना भविष्य बेहतर बनाते हुए स्वावलंबी बने ।
वही केंद्र संचालक सुनील कुमार ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत तीन कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें कंप्यूटर ज्ञान(सीआईटी), व्यवहार कौशल(सीएसएस) एवं संवाद कौशल(सीसीएस) का प्रशिक्षण पाकर युवा वर्ग देश में सफलता पा सकते हैं। संचालक श्री कुमार ने समर्पित भाव से यह भी कहा कि यह प्रशिक्षण लेकर युवकों को रोजगार पाने में सहायक सिद्ध हो रही है और बड़े बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं।

आयोजित उक्त कार्यक्रम में 75 प्रशिक्षण प्राप्तकर्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिनमें जुलाई बैच के सामुहिक रूप से क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आयुष कुमार, मिथुन बेसरा और सौरव हेंब्रम तथा
जून बैच से अभिषेक भारती, सोनम कुमारी और सरस्वती कुमारी टॉपर्स रहे।

इस मौके पर एल.एफ. पिंकू कुमार वर्मा,पंकज यादव,बादल,मुंशी दास और राजेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं इस प्रमाण पत्र वितरण समारोह में सम्मिलित हुए।

(श्याम सिंह तोमर)
चकाई |  11/04/2018, बुधवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -