चौके-छक्कों की बारिश के लिए हो जाएँ तैयार, जमुई में होंगे हेमन ट्रॉफी ग्रुप डी के सारे मुकाबले - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 6 मार्च 2018

चौके-छक्कों की बारिश के लिए हो जाएँ तैयार, जमुई में होंगे हेमन ट्रॉफी ग्रुप डी के सारे मुकाबले


Gidhaur.com (जमुई) : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जमुई जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 11 मार्च से आयोजित हो रहे हेमन ट्रॉफी के ग्रुप डी के सभी मैच जमुई स्थित श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम खेल मैदान में खेले जाएंगे। हेमन ट्राॅफी के इन ग्रुप मैचों में कुल 4 जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें जमुई, मुंगेर, लखीसराय और बांका जिले की टीम शामिल है।


क्वार्टर एवं सेमीफाइनल मैच भी जमुई में
यह टूर्नामेंट 23 मार्च तक चलेगा। इस दौरान ग्रुप के मैचों के साथ-साथ क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के भी मैच खेले जाएंगे। यह जानकारी जमुई जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।


ग्रुप डी के 4 टीमों के बीच होगा मुकाबला
मैच के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जमुई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह ने बताया कि जमुई में होने वाले हेमन ट्रॉफी के ग्रुप डी में 4 टीमें शामिल हैं। यह टीमें 11 मार्च से 16 मार्च तक आपस में ग्रुप मैच खेलेंगे। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम को दो दिवसीय मैच खेलना होगा जो 18 से 19 मार्च तक चलेगा।

ग्रुप में सभी टीमों के 2-2 मुकाबले
पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जमुई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभानु ने बताया कि इस टूर्नामेंट का होस्ट जमुई है। ग्रुप डी में 11 मार्च को जमुई का मुकाबला बांका जिला से होगा। 12 मार्च को मुंगेर और लखीसराय के बीच मैच खेला जाएगा। 13 मार्च को जमुई और लखीसराय के बीच मैच होगा। 14 मार्च को मुंगेर और बांका के बीच मैच होगा। 15 मार्च को लखीसराय और बांका के बीच तथा 16 मार्च को जमुई की टीम मुंगेर के साथ ग्रुप डी का अंतिम मैच खेलेगी।


2 दिनों का होगा क्वार्टर फाइनल मैच
चंद्रभानु सिंह ने बताया कि क्वार्टर फाइनल का मैच 2 दिनों का होगा जो 18 व 19 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 22 और 23 मार्च को इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंची टीम का मुकाबला अन्य ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंची टीम के साथ जमुई में ही होगा।

मैच के लिए पिच तैयार
11मार्च से शुरू हो रहे अंतरजिला स्तरीय इन मैचों के लिए भव्य तैयारी की जा रही है। जमुई क्रिकेट एसोसिएशन के सहायक सचिव इमरान अख्तर खान ने बताया की श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में इन मैचों के लिए पिच तैयार कर लिया गया है। स्टेडियम को भी सजाने व संवारने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
जमुई में इन मैचों के आयोजन से जिलाभर से खेलप्रेमियों का ताँता लगने की संभावना है। पूर्ण तैयारियों के साथ-साथ सुरक्षा की भी कड़ी व्य्वस्था रहेगी।

जमुई       |      06/03/2018,  मंगलवार

Post Top Ad -