चकाई का दौरा कर अभिभूत हुए ताइवान के नागरिक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 6 मार्च 2018

चकाई का दौरा कर अभिभूत हुए ताइवान के नागरिक

gidhaur.com (चकाई) वर्ल्ड विजन संस्था के ताइवान के 11 सदस्यी टीम ने चकाई प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाका बन्दरभंगुआ, गणेशपुर एवं घोरमो गांव का दौरा किया.दौरा के दौरान गांवों के बच्चों एवं लोगो से मुलाकात किया। वही चकाई के गणेशपुर गांव में ग्रामीण लोगों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ वर्ल्ड विजन संस्था के सदस्य ताइवानी नागरिकों पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया। इसके बाद बच्चों ने विदेशी सैलानियों को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई। जिसका उनलोगों ने भी खूब मजा लिये एवं उन्होंने ने भी ग्रामीणों को अबीर गुलाल लगाकर हैप्पी होली कही। वही छात्राओं ने अभिवादन गीत से उनका अभिनन्दन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गणेशपुर गांव के अध्यक्ष अवध किशोर सिन्हा द्वारा संस्था द्वारा चलायी जा रही योजना को सराहा एवं चकाई पहुंचने हेतु लोगों को धन्यवाद दिया। मौके पर ताइवानी टीम लीडर शेरोन द्वारा उपस्थित लोगों को नमस्ते एवं हैप्पी होली कहकर अपनी विचार रखी। वही उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय लोग बेहद पसंद है। मुझे अच्छा लगा आपलोगों से मिलकर वही बताया कि हमारी संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उसके स्वास्थ सम्बन्धी समस्या के उपचार करवाया जा रहा है साथ ही बच्चों के विकास एवं शिक्षित करने की दिशा में काम कर रही है.वही ताइवानी शेरोन,निहा, लीन,लिली,चेसी, सपेहा एवं अन्य ताइवानी नागरिकों द्वारा संस्था द्वारा लोगों को शुद्ध पेयजल हेतु लगाये गए सोलर वाटर प्लांट का उद्घाटन किया गया।
मौके पर वर्ल्ड विजन कायर्क्रम प्रबंधक कुणाल नायक,फिल्ड ऑफिसर विश्वास चन्द्र भारती, रंजन कुमार पासवान,मंजू देवी, कुंती देवी,राकेश पासवान,सागर पासवान,पप्पू पासवान,कंचन वर्मा,गौतम पासवान समेत संस्था के सदस्यों के अलावे बड़े संख्या ग्रामीण उपस्तिथ थे।
(श्याम सिंह तोमर)
चकाई     | 06/03/2018, मंगलवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -