Gidhaur.com (सोनो) : प्रखंड के रक्सा ओरैया गांव में बुधवार को श्री श्री 1008 हवनात्मक रुद्रचंडी महायज्ञ का संकल्प ध्वजा निरोपन के साथ किया गया. यज्ञ समिति के सदस्यों के अलावा समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से बाजे-गाजे के साथ तकरिबन 7 किलोमीटर लंबी नगर परिभ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचकर ध्वजा निरोपन का कार्य मौके पर मौजूद कोलकाता से आये आचार्य श्री शिवकुमार वेदपाठी एवं श्री अखिलानंद पांडेय, देवघर के उपाचार्य श्री सुरेश पांडेय, वाराणसी के श्री दिनेश पांडेय, दरभंगा के श्री इंद्रकांत पांडेय एवं डुमरी गांव के श्री इंद्रदेव पांडेय तथा कुंदन पांडेय आदि विद्वान पंडितों के द्वारा संपन्न कराया गया.
कोलकाता से आए विद्वान पंडित श्री वेदपाठी ने बताया कि रुद्रचंडी महायज्ञ मुख्य रूप से माता जगत जननी जगदम्बा एवं बाबा भोलेनाथ की विशेष आराधना के लिए की जाती है. शास्त्र के अनुसार 'कला चंडी महेश्वरो', अर्थात कलयुग में चंडी और महेश्वर भगवान जागृत देवता बतलाये गये हैं. इनकी आराधना कलयुग के लिए विशेष फलदाई बताया गया है. जिस कारण समस्त जन कल्याण के लिए रुद्रचंडी हवनात्मक महायज्ञ किया जाता है. ध्वजा निरोपन कार्य में यजमान के रूप में रक्सा गांव निवासी भरत मंडल एवं उनकी पत्नी फुलवंती देवी शामिल थी.
इस मौके पर भाजपा मत्स्यजिवि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सह यज्ञ समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, सचिव तुलशी मंडल, कोषाध्यक्ष शिवशंकर मंडल, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह, सदस्यों में बोझायत गांव निवासी अविनाश चंद्र सिंह, लुटन मंडल, संजित मंडल, बासुदेव मंडल सहित सैंकड़ों महिला पुरुष तथा बच्चे शामिल थे.
चंद्रदेव बरनवाल
सोनो | 06/03/2018, मंगलवार