Gidhaur.com (सोनो) : प्रखंड के बटिया बाजार स्थित ई. 215 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा गुरुवार को कैंप परिसर में कंपनी कमांडर सागरमल की अध्यक्षता में महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई.
इस मौके पर स्थानीय गांव के दर्जनों महिलाएं तथा लड़कियां शामिल होकर कंपनी कमांडर के द्वारा दिए गए सुविचार को सुना. कमांडर श्री सागरमल ने मौजुद सभी महिलाओं को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया. उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज के दौर में महिलाएं बड़ी-बड़ी ऊंचाईयों को छु रही है. महिला के बिना किसी भी बड़े कार्य की कल्पना नहीं की जा सकती. मौके पर एसआई हैदर इमाम, एसआई मीसरा, अवध बिहारी, मीथुन मंडल तथा नितीश कुमार आदि उपस्थित थे.
चन्द्रदेव बरनवाल
सोनो | 08/03/2017, गुरुवार