Breaking News

6/recent/ticker-posts

बटिया : रुद्र चंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू


Gidhaur.com (बटिया/सोनो) : नैयाडिह पंचायत के तुलसी चौक नैयाडिह गांव में आगामी 27 मार्च से 8 अप्रैल तक श्री श्री 108 रुद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए आचार्य के रूप में डुमरी गांव निवासी विद्वान पंडित भोला शंकर पाण्डेय सहित कई जाने माने विद्वान पंडित उपस्थित रहेंगे.

यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि हरीशंकर यादव ने बताया कि 27 मार्च को जल यात्रा एवं विद्वान पंडितों के द्वारा विधिपुर्वक हवन पुजन के साथ यज्ञ प्रारंभ की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस यज्ञ में प्रत्येक दिन संध्या समय भागवत कथा का प्रवचन तथा रात्रि में बृंदावन धाम से आये कलाकारों के द्वारा रासलीला का आयोजन किया जाएगा. इस यज्ञ कमेटी के सदस्यों में कैशो यादव, तुलेश्वर यादव, नंदकिशोर यादव, रामबिलास यादव, राजकुमार यादव, बिजय यादव तथा उमेश यादव आदि लोग शामिल हैं.

चंद्रदेव बरनवाल
08/03/2018, गुरुवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ