Gidhaur.com (बेगुसराय) : भरौल गांव स्थित मनकामेश्ववरी धाम मंदिर के प्रागण में रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ नौ दिवसीय नवाह महायज्ञ शुरू हुआ. रविवार की सुबह गाजे-बाजे के साथ रंग-बिरंगे परिधानों में सजी कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश यात्रा झमटिया घाट से जल लेकर नारेपूर, बछबाड़ा, अरवा, जहानपुर होते हुए भरौल पहुंचकर गांव की परिक्रमा करते हुए यज्ञस्थल पर पहुंची. जहां कई महापंडितो के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापित किया गया. इस बीच जय श्रीराम के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा.
गर्मी का परवाह किए बिना हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. गांव की हर राह धर्म-यज्ञ की ओर मुड़ रही थी. यज्ञ परिसर में अगल-बगल के कई गांवों से आए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. यज्ञ परिसर समेत गाँव का हर कोना गुंजायमान रहा. संकीर्तन मंडली की प्रस्तुति देखकर गांव के लोग प्रसन्नचित्त हैं. छोटे-छोटे बच्चे और युवाओं में गजब की खुशी झलक रही है. इस अवसर पर समाजसेवी सुभाष ईश्वर कंगन, अभिनेता अमित कश्यप उपस्थित थे.
अनूप नारायण
05/03/2018, सोमवार