महाशिवरात्री में बहने वाली भक्तिधारा में जमुईवासी लगाएँगे डुबकियां - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

महाशिवरात्री में बहने वाली भक्तिधारा में जमुईवासी लगाएँगे डुबकियां

[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा]  :- भगवान शिवशंकर की भक्ति में डूबते भक्त, बारातियों की अनोखी क्षमता, बारात की अद्भुत छटा, ढोल-बाजा की गूंज और शिव-पार्वती समेत अन्य देवतागण को धारण किए कलाकारों का जत्था...
कुछ ऐसे ही मनोरम दृश्य से जमुईवासी जल्द ही मंत्रमुग्ध होते नजर आएँगे जब आएगा भोले बाबा और भक्तों के मिलन का दिन यानि"महाशिवरात्रि"।
  उक्त पावनोत्सव पर जमुई के पुरानी बाजार स्थित कामेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात  निकाली जाएगी। इसमें जमुई के ज्यादा से ज्यादा माता-बहनें, भाई-बंधु, शामिल होकर रात्रि में आयोजित भंडारा का प्रसाद ग्रहण करेंगे।
अध्यक्ष सह अधिवक्ता अमित कुमार
बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर कल्याण समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई इस औपचारिक बैठक में लिया गया यह निर्णय जमुई में भक्ति की रसधारा को और भी सशक्त करने के उद्देश्य से लिया गया। बैठक में सम्मिलित समिति के उपाध्यक्ष डब्लू भगत, कोषाध्यक्ष अमित भगत, सलाहकार ओम प्रकाश साहू, राजेश केशरी, प्रदीप शाह इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम की सफलता एवं आम सहयोग के लिए जनसंपर्क करने का संकल्प लिया।
विदित हो कि आगामी 14 फरवरी को  इसी मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित माता पार्वती के मंदिर में प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है इसके लिए अंतर्राज्य आचार्य ब्राह्मणों का आगमन 12  को होगा तथा 13 से अनुष्ठान प्रारंभ होगा।
मंदिर के फर्श पर चल रहा मार्बल फिनिशिंग का काम
वहीं इस मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जमुई पुरानी बाजारवासी उत्साहित हैं।
बता दें कि मंदिर का रंग रोगन,फुलवारी एवं सुंदरीकरण कार्य हेतु समिति सचिव नीरज साव पूरी तरह से समर्पित है।
समिति के अध्यक्ष सह अधिवक्ता अमित कुमार ने नगर भ्रमण, प्राण-प्रतिष्ठा एवं महाशिवरात्रि बारात में नगरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील करते हुए जनसमर्थन की भी बात कही।
News Desk | 07/02/2018 (बुधवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -