सोनो : लाभार्थियों से अंगूठे का निशान लेकर राशि की हुई निकासी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

सोनो : लाभार्थियों से अंगूठे का निशान लेकर राशि की हुई निकासी

[सोनो | चन्द्रदेव बरनवाल] :- चरकापत्थर के छुछुनरिया पंचायत में आवास सहायक व सीएसपी संचालक की मिलीभगत से तकरीबन दर्जन भर लाभार्थियों से अंगूठे का निशान लेकर प्रथम किस्त की राशि निकासी कर ली गई। राशि निकाले जाने की खबर जब संबंधित लाभार्थियों को मिली तो उसने इसकी शिकायत डीडीसी से की। शुक्रवार को मामले की जांच को ले सोनो पहुंचे एसडीओ सुरेश प्रसाद के समक्ष पीड़ित लाभार्थियों ने बताया कि आवास सहायक उत्तम कुमार दास व सीएसपी संचालक चंचल कुमार ने लैपटॉप पर उनके अंगूठे का निशान ले लिया और आवास मद की राशि हड़प ली। एसडीओ के समक्ष नूरजहां खातून, तजमुनिया खातून, नुसरत खातून, मोहम्मद मियां, मुख्तार मियां आदि ने बताया कि उनके खाते से 55-55 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है, जबकि उन्हें महज 40-40 हजार रुपये ही दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर ककवा देवी ने बताया कि उसके खाते से 55 हजार की निकासी हुई है और उन्हें महज 25 हजार ही दिए गए। जबकि जसोदा देवी, भामा देवी, पर्वतीया देवी, भुखनी देवी, मीरा देवी, वासुदेव पंडित आदि ने बताया कि उनलोगों से अंगूठे के निशान तो ले लिए लेकिन उन्हें रकम नहीं दी गई।

क्या कहना है एसडीओ का :-

एसडीओ ने इसे संज्ञेय अपराध बताया और कहा कि वे अपना प्रतिवेदन उपविकास आयुक्त व जिलाधिकारी को सौंपेंगे। इसके बाद संबंधित सीएसपी संचालक व आवास सहायक पर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जांच के दौरान लाभुकों की शिकायत सही पाई गई।

मौके पर प्रमुख शीला देवी, बीडीओ पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो | 09/02/2018(शुक्रवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -