गिद्धौर [अभिषेक कुमार झा] : शिल्पकारों की कार्यकुशलता एवं दक्षता को बढ़ाने के लिए जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कुमरडीह स्थित राजहंस ट्रेडर्स परिसर में अल्ट्राटेक सिमेन्ट द्वारा एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें निरिक्षण करने अतिथि के रूप में आए अभियंता नीतिश कुमार ने गुणवत्ता को आधार बनाते हुऐ नवीनतम तकनीकी ढंग से भवन निर्माण कराने की जानकारी कार्यशाला में उपस्थित दर्जनों शिल्पकारों को दी।
इसके बाद इस तकनिकी कार्यशाला मे अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे शिल्पकार बच्चू तांती, अजय तांती, दरोगी प्रसाद, अनवर अंसारी, मुन्ना पासवान को बेहतरीन कार्यशैली के लिए आगन्तुक अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया।वहीं कार्यशाला में उपस्थित राजहंस ट्रेडर्स के प्रो. सुभाष राजहंस ने बताया कि आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य हमारे शिल्पकारों एवं राजमिस्त्रियों को भवन निर्माण के नई तकनिकों से अवगत कराना है ताकि लोगों को एक बेहतर सपनों का घर मिल सके।
22/02/2018, गुरुवार




