सोनो : समारोह के रुप में मनाया गया  संत शिरोमणि भक्त रविदास जी की जयंती - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

सोनो : समारोह के रुप में मनाया गया  संत शिरोमणि भक्त रविदास जी की जयंती

gidhaur.com(सोनो):- बुधवार को अखिल भारतीय अम्बेडकर मिशन संघर्ष समिति हड़वा पहाड़ी के तत्वावधान में  हड़वा पहाड़ी गांव में स्थित अम्बेडकर स्थल के समीप संत शिरोमणि भक्त रविदास जी का जन्म दिवस समारोह के रुप में मनाया गया  साथ ही संत शिरोमणि की एक भव्य झांकी निकाली गई जो हड़वा पहाड़ी गांव से चलकर कोरीया के रास्ते चानन टांड़ होते हुए पुनः वापस लौट गई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने भक्त रविदास जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने की अपील की गई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रामफल बौद्ध , सचिव भोला कुमार लाभाकारी , कोषाध्यक्ष सुमन कुमार दास, कार्यालय अध्यक्ष गोविंद दास , दशरथ दास, महेश दास, मेघनाथ चंद्रवंशी , रविंद्र कुमार, अजय दास, दिलीप दास, पवन कुमार, गगन कुमार, दयानंद दास तथा गणेश दास के अलावा कमेटी के अन्य सदस्यों सहित दर्जनों युवा शामिल थे।
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो | 01/02/2018(गुरूवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -