Breaking News

6/recent/ticker-posts

नेक इंसान बनने के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी - पूर्व कुलपति

gidhaur.com(अलीगंज) :- लोग अच्छी शिक्षा पाकर नेक इंसान बन सकते हैं।और माता पिता का मौलिक कर्तव्य है कि अपने अपने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाये।उक्त बातें गुरुवार को जिले के अलीगंज प्रखंड के आढा गांव में गुरूकुल पब्लिक स्कूल के शुभारंभ के दौरान पूर्व मुख्य सचिव बिहार सह भागलपुर विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ एम ए इब्राहीम ने कही।उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर मनुष्य की जिंदगी बेकार हो जाती है,और शिक्षा पाकर लोग नेक इंसान के साथ सब कुछ पा सकता है।हलाकि पैसों के कारण इंसानियत कम होते जा रही है।हलाकि टेक्नोलॉजी इतनी तरक्की कर रही है लेकिन इंसानियत तरक्की नही कर पा रही है।हर माता पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर नेक इंसान बना सकते हैं।उन्होंने ने कहा कि हर धर्म व मजहब में अच्छी शिक्षा दी गयी है।लेकिन लोग अपनाते नही हैं।हर अभिभावक सामाजिक मूल्यो,मर्यादाओ का पालन करें।उन्होंने कहा कि बेटा के बराबर बेटी को शिक्षा दिलाने काम हर अभिभावक करे।क्योंकि बेटा से ज्यादा बेटी सहायकमंद होती है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सैयद मो शमशी ने कहा कि अपनी पहचान की परिचय शिक्षा है।अगर हर लोगों को अपनी पहचान हो जाये तो वह एक नेक इंसान बन सकता है।
मौके पर बीडीओ मो जफर इमाम,डा सैयद नौशाद अहमद,जौहर आजाद,मेजर इकबाल हैदर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 01/02/2018(गुरूवार)
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ