सोनो : 3 दिवसीय श्री श्री 108 नौ ग्रह महायज्ञ सह झील पूजा धुमधाम के साथ हुअ प्रारंभ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

सोनो : 3 दिवसीय श्री श्री 108 नौ ग्रह महायज्ञ सह झील पूजा धुमधाम के साथ हुअ प्रारंभ

gidhaur.com(सोनो) : आदर्ष पंचायत दहियारी के गिद्दाडीह गांव में मंगलवार की शाम 3 दिवसीय श्री श्री 108 नौ ग्रह महायज्ञ सह झील पूजा धुमधाम के साथ प्रारंभ हुआ । इस मौके पर चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह सहित बिहार तथा झारखंड प्रदेश के लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
पुजा के आरम्भ होते ही विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों पुजारियों ने गिद्दाडीह गांव स्थित बाबा शैलेष की मंदिर में घंटों तक पूजा अर्चना की तथा सभी पुजारी अपने अपने हाथों में पूजन सामग्री लेकर शक्ति प्रदर्शन किया। अर्धरात्रि के समय झील में लगाई अग्नि परिक्षण भी किया गया जिसमें सभी पुजारियों के अलावा सैकड़ों लोगों ने नंगे पांव पैदल चलाकर इस पुजा की महानता को प्रदर्शित किया।
इसकी महत्ता इतनी अधिक है कि बिहार , झारखंड तथा बंगाल आदि राज्यों से बड़ी संख्या में लोग इसे देखने आते हैं। पूजा के तीसरे ओर अंतिम दिन बुधवार को दर्जनों बकरे की बलि चढ़ाई गई और पूजा का समापन किया गया। मंगलवार को पुजा देखने उमड़ी लोगों के लिए समिति के द्वारा खिचड़ी रुपी प्रसाद का भोजन कराया , जिस प्रसाद को हजारों लोगों ने श्रद्धा पूर्वक ग्रहण किया।
इस पूजा का प्रारंभ पिछले डेढ़ माह पूर्व समिति के लोगों द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। पूजा को देखने उमड़ी भीड़ को लेकर समिति की ओर से सैकड़ों भोलेंटियर बनाई गई थी। इस पूजा में मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें तारामाची , झुला, मौत का कुआं आदि शामिल थे। इसके अलावा पूजा को देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने कोलकाता शहर से आई जागरण टीम की कलाकारों के द्वारा भक्ति रस का आनंद लिया।
जमुई जिले के गिदधाडीह गांव में पहली बार किये गये इस पुजा के मौके पर  चकाई तथा सोनो प्रखंड सहित झारखंड प्रदेश के दर्जनों मुखिया तथा विभिन्न नेताओं के अलावा सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। पूजा समिति के लोगों में मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार पासवान , वार्ड सदस्य राजेंद्र पासवान , घोलटन पासवान , प्रकाश पासवान , गंगा पासवान , सुखदेव पासवान , पप्पू पासवान तथा दिलीप पासवान आदि लोग शामिल थे।
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो | 01/02/2018(गुरूवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -