अलीगंज : 20 वर्षो से हाईस्कूल के कार्यालय का ऊपरी मंजिल का भवन निर्माण अधुरा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

अलीगंज : 20 वर्षो से हाईस्कूल के कार्यालय का ऊपरी मंजिल का भवन निर्माण अधुरा

[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]
जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के +2 एमआरपुरी हाईस्कूल ताजपुर आजादी के समय वर्ष 1943 में स्वतंञता सेनानी राणा रामधारी सिंह के द्वारा शिक्षा की बुनियाद रखी गयी थी । उस जमाने में गुरूकुल के नाम से आवासीय के रूप में इलाके के लोगों में शिक्षा की अलख जगाने का काम किया।
इस विद्यालय में समस्याओं की अंबार है। 20 वर्ष पूर्व कार्यालय के उपर दुसरी मंजिल  पर मिटींग हॉल का निर्माण करने का कार्य शुरू हुआ और भवन बनकर तैयार भी हुआ  छत भी ढलाई हुई और 20 वर्षों बाद भी भवन का प्लास्टर व खिड़की दरवाजा नही लग पाया, लिहाजा आज तक भवन का निर्माण कार्य अधुरा ही पड़ा है।
ग्रामीण जितेन्द्र सिंह,पूर्व मुखिया पवन सिंह ने बताया कि एक जमाने में नवादा और जमुई के बीच एक मात्र हाईस्कूल था और यहां दुर -दुर से शिक्षा ग्रहण करने लोग आते थे।उस समय आजादी की लड़ाई भी जारी थी।लोगों में शिक्षा का अभाव था।यहां लोग रहकर भी शिक्षा प्राप्त करते थे।इस विद्यालय में कमरे की कमी थी और उस तत्कालीन सांसद कृष्णा शाही के द्वारा सभा भवन का निर्माण के लिए कार्य शुरू हुआ और बीस वर्षों बाद भी अधुरा ही पड़ा  है ।
विद्यालय  प्रभारी राणा राजीव कुमार ने बताया कि बीस वर्षों पूर्व सांसद मद से  एक हॉल का होना था।लेकिन आज तक यह अधुरा ही पड़ा है।
www.gidhaur.com
01/02/2018(गुरूवार)

Post Top Ad -