इंटर परीक्षा 2018 : तैयारियाँ पूरी, विद्यामंदिर में 4 विद्यालयों के केंद्र - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

इंटर परीक्षा 2018 : तैयारियाँ पूरी, विद्यामंदिर में 4 विद्यालयों के केंद्र


[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा] : - 06 से 15 फरवरी तक चलने वाली बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जमुई जिले के गिद्धौर महाराजा चन्द्रचूड विद्या मंदिर को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकलवीहिन बनाने को लेकर सोमवार को गिद्धौर के महाराजा चन्द्रचूड विद्या मंदिर में प्रभारी प्राचार्य मो. मंजूर आलम के दिशा निर्देश में परीक्षा को लेकर अच्छी-खासी बंदोबस्ती करते देखे गये। विद्यालय प्रबंधन द्वारा कहीं सीसीटीवी कैमरा लगवाया जा रहा था तो कहीं डेस्क पर परीक्षार्थियों के रौल नंबर अंकित किये जा रहे थे।
लगाया जा रहा सीसीटीवी कैमरा
06 से आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए विद्या मंदिर के इंटर विभाग के भवन को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जिसमें कुल 4 कक्षाओं में परीक्षा ली जाएगी। जिसमें की एक हाॅल भी सम्मिलित है। हाॅल में तकरीबन 60 बेन्च डेस्क हैं और प्रत्येक कक्ष में तकरीबन 40 बेन्च डेस्क की व्यवस्था की गई है। वहीं प्रत्येक बेन्च पर मात्र दो ही परीक्षार्थी बैठकर परीक्षा दे सकेंगे।


महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर में इन 4 विद्यालयों के परीक्षार्थी देंगे परीक्षा :-
1.  +2 उच्च विद्यालय, लथलथ
2.  बी एल शर्मा अनुग्रह स्कूल, झाझा
3.  +2 हाई स्कूल, दौलतपुर
4.  +2 हाई स्कूल, चुआं

परीक्षार्थियों  के रोल नंबर अंकित करते शिक्षक
*परीक्षा केन्द्र पर लागू रहेगी निषेधाज्ञा*
केंद्र के आसपास धारा 144 लागू रहेगी। इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 हेतु परीक्षा केंद्र पर भीड़-भाड़ की आशंका को देखते हुए परीक्षा केंद्र एवं इसके आसपास  की परीधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की गई है।
वहीं परीक्षा केंद्रों के अन्दर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। कदाचार में लिप्त परीक्षार्थियों, अभिभावकों को नियमानुसार जुर्माना राशि या कारावास अथवा दोनों की सजा दिये जाने का भी प्रावधान है।

*गिद्धौर पर बढ़ेगा परीक्षार्थियों का अतिरिक्त बोझ*
आज इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर गिद्धौर में परीक्षार्थियों का अतिरिक्त बोझ बढ़ने जा रहा है।
6 फरवरी यानि आज से 15-16 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों का जत्था अपने अभिभावकों के साथ गिद्धौर पहुंच चूका है। परीक्षार्थी पहले से ही अपने रहने के ठिकाने का जुगाड़ लगा चुके थे। अधिसंख्य ने तो भाड़े पर मकान ले रखा है। वहीं कुछ परीक्षार्थी अपने संबंधियों व मित्रों के यहां ठहरने का जुगाड़ बिठा चुके हैं।  साथ ही परीक्षार्थियों के आवागमन से गिद्धौर बाजार में काफी चहल पहल बढ गई है। परीक्षार्थियों से गिद्धौर बाजार के व्यवसायियों को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है।
 
*जर्जर सड़क से परीक्षार्थियों को होगी परेशानी*
दूरदराज से गिद्धौर के इस विद्यालय तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को जर्जर सड़क होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड सकता है। टूटी फूटी सड़क से गिद्धौर पहुँचने वाले परीक्षार्थी किसी दुर्घटना के चपेट मे भी आ सकते हैं।


*केन्द्र पर क्या है और क्या नहीं है सुविधा*

  •  नकलमुक्त परीक्षा के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रवेश द्वार पर दो दो दल में जांचकर्ता मौजूद रहेंगे।
  • - गिद्धौर के इस परीक्षा केन्द्र पर दो चापाकल और पांच शौचालयों की व्यवस्था है। पर नियमित रूप से बंद पड़े इस शौचालय से परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों को भटकना पड सकता है।

  • - सीसीटीवी से कदाचार और असामाजिक तत्वों पर रखी जाएगी पैनी नजर।
  • - केन्द्र प्रबंधन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कक्षों की साफ सफाई करवाई गई है।
  • - परीक्षा कक्ष में बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है और न ही बिजली का बल्ब, लिहाजा परीक्षार्थियों को हल्के अंधेरे और खिड़की वाली रौशनी में ही परीक्षा देना होगा। इस वजह से दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को अधिक परेशानी होगी।
*केन्द्र पर तैनात रहेंगे पुलिस प्रशासन*
गिद्धौर के उक्त परीक्षा केन्द्र पर माहौल को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से मुक्त माहौल में परीक्षा संचाललित हो सके।

*केन्द्र में अनैतिक तरीके से प्रवेश है वर्जित*
उक्त परीक्षा केन्द्र के दाईं ओर मुख्य सड़क, बाईं ओर माॅडल स्कूल, पूरब दिशा में कच्ची सड़क और पश्चिम दिशा में खेत-खलिहान है। लिहाजा गिद्धौर के इस परीक्षा केन्द्र में अनैतिक तरीके से प्रवेश का कोई मार्ग नहीं होना, केन्द्र के मजबूत प्रबंधन को दर्शाता है।

इतनी तैयारियों को देखकर यह तो निश्चित ही कहा जा सकता है कि सरकार के साथ-साथ प्रबंधन ने भी नक़ल रोकने के लिए अपनी कमर कस ली है। वैसे कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा के दावे जहाँ तक भी हों, इसका अंजाम अभी भविष्य के गर्भ में ही है।
News Desk | 05/02/2018 मंगलवार 
www.gidhaur.com

Post Top Ad -