Gidhaur.com (पटना) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी से 25 जनवरी के बीच किया जाएगा. प्रायोगिक परीक्षा के लिए राज्य भर में लगभग 785 प्रायोगिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ससमय परीक्षा में सम्मिलित होंगे. उन्हें अपने साथ प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है. ऐसा फ़र्ज़ी परीक्षार्थियों पर रोक लगाने के लिए बिहार बोर्ड द्वारा कवायद की जा रही है.
प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र के केंद्राधीक्षक अपने परीक्षा केंद्र के लिए प्रायोगिक परीक्षा से सम्बंधित सभी सामग्री यथा उत्तरपुस्तिका, परीक्षा केंद्र से सम्बद्ध विद्यालयों की सूची इत्यादि सोमवार 8 जनवरी से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त करेंगे। प्रायोगिक परीक्षा संचालित कराकर उससे सम्बन्धित सभी अभिलेख को दिनांक 5 फ़रवरी तक सम्बन्धित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना है.
रवि मिश्रा
Gidhaur.com | 08/01/2018, सोमवार





