
- नक्सलप्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद कैदी को रात भर रखने की सुविधा नहीं,सवालों के घेरे में पड़ा थाना प्रभारी
घटना के संबंध में एक और बहुत बड़ी सवाल दोनो कैदी को पुरुष हाजत में रखने के बजाय महिला हाजत में क्यों रखा गया था।नक्सलप्रभावित क्षेत्र होने के बजाय सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं।जब छोटे-छोटे आरोपी हाजत से भाग सकते हैं तो नक्सलियों का क्या होगाउसे किस हाजत में रखा जाएगा।
- *कौन था आरोपी युवक,क्या है मामला?
आरोपी युवक लखीसराय जिले के मंगर टोला निवासी अविनाश कुमार और दूसरा इसी जिले के नया बाजार निवासी शैलेश कुमार वर्मा है।जिसे ग्रामीणों ने शनिवार को खैरा थाना क्षेत्र के झुंडो गाँव मे हथियार के साथ ग्रामीणों ने उस वक़्त पकड़ा जब गाँव की एक लड़की को बहला-फुसला कर अगवा करने के फिराक में लगा था।जिसपर ग्रामीणों की नज़र पड़ते ही दोनो युवकों को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी,और लड़की को अगवा करने का आरोप लगा कर दोनो युवकों को देसी कट्टा और गोली के साथ पुलिस के हवाले कर दिया था।जिसकी पुष्टि थानाप्रभारी दलजीत झा ने की थी।
वहीं सूत्रों की माने तो मामला अगवा करने का नहीं बल्कि प्रेमप्रसंग का था।बताया जाता है कि युवक का उक्त लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था,और लड़की के बुलावे पर ही लड़का उसके ननिहाला खैरा थाना के झूंडो गांव उससे मिलने अपने साथी के साथ आया था। इधर जब युवक लड़की के घर पहुंचा तो ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और उसे अपहरणकर्ता बताते हुए उसकी जमकर पीटाई भी कर दी।सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनो युवक को अपने कब्जे में लिया और इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा लाया जहां दोनो की पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराई गई थी।
घटना के संबंध में एसपी जगुनाथरेड्डी ने बताया कि रात्रि में खैरा थाना हाजत के भेंडीलेटर के रास्ते दो आरोपी युवक के भागे जाने की सूचना मिली तो एसडीपीओ नेसार अहमद को जाँच कर रिपोर्ट देने को कहा गया और साथ ही इस मामले में जिसकी भी लापरवाही या संलिप्तता होगी उसपर शीघ्र करवाई की जाएगी।
- बोले एसडीपीओ
वहीं एसडीपीओ नेसार अहमद साह ने बताया की मामले की जाँच की जा रही है।फिलहाल लखीसराय पुलिस द्वारा हाजत से फरार एक आरोपी अविनाश कुमार को लखीसराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।बचे एक और युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है,उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जमुई | 07/01/2018,रविवार





