Gidhaur.com अलीगंज (जमुई) : विद्युत् विभाग के द्वारा जिले के सभी पंचायतो में निर्धारित तिथि के अनुसार राजस्व ग्राम में विधुत विभाग के कर्मी के द्वारा शिविर लगाकर बिजली बिल की वसूली किया जायेगा। जिसमें आढा पंचायत मे 4 जनवरी से 6 जनवरी ,कैथा पंचायत में 7जनवरी से 9 तक,कैयार में 10से 12,दीननगर में 13 जनवरी से 15,कोलहाना में 16से18,मिर्जागंज ,19से 21,सहोडा में 22 से 24,इस्लामनगर में25 से 27,अवगीला चौरासा में28 से 30जनवरी तक विधुत बिल वसूली हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर किया जायेगा।उक्त बातों की जानकारी विधुत विभाग के कनीय अभियंता आभा कुमारी ने दिया।उन्होंने ने बताया कि कुछ पंचायत में पहले भी शिविर लगाया गया था,जिसमें बिल वसुली किया गया है।
(चंद्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 04 / 01/2018 (गुरूवार)