सोनो : नववर्ष में बच्चों को मिली सौगात, कंप्यूटर की शिक्षा देने पहुंचे सीआरपीएफ के जवान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 1 जनवरी 2018

सोनो : नववर्ष में बच्चों को मिली सौगात, कंप्यूटर की शिक्षा देने पहुंचे सीआरपीएफ के जवान


Gidhaur.com (सोनो) : भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपनो को साकार करने मे अब हर भारतीय अपना सहयोग देने मे तत्पर है. आज नववर्ष की मंगलमय सौगात लिए महेश्वरी के लिए अभुतपूर्व दिन रहा जहाँ 215 बटालियन के कमान्डेट श्री अम्ब्रेश कुमार महेश्वरी स्कूल के विद्यार्थी के बीच कम्प्यूटर की बुनियादी शिक्षा हेतु 5 कम्प्यूटर देकर कम्प्यूटर अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन कर विद्यार्थीयों के भविष्य का दरवाजा खोल दिया हो. भारत जैसे देश मे कम्प्यूटर शिक्षा का महत्व तथा उसके उपयोग के बारे अवगत कराया. साथ ही विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति, भारत में बिहार लोगों का स्थिति, देश में सभी बैंक, डाकघर, ब्लाक आफिस, रेलवे कार्यालय आदि स्थानो पर इसकी जरूरत के बारे मे मार्ग दर्शन कराया.

अपने सम्बोधन में कमान्डेट श्री अम्ब्रेश कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी स्कूल, कॉलेज, पंचायत मे फ्री वाई-फाई की सेवा उपलब्ध कर दी जाएगी. भारत के भविष्य को बदलने का खाका माननीय प्रधानमंत्री जी देश के नौजवानो के उपर रखे है. यह तभी संभव हो पाएगा जब देश का हर बच्चा और नौजवान मेक इन्डिया के साथ डिजिटल इन्डिया को बढ़ावा देगा. मनुष्य अपने जीवन की रुचि के अनुसार आईटी  के क्षेत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देकर भविष्य के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ले सके. मौके पर महेश्वरी गाँव के समस्त ग्रामीण कमान्डेंट 215 बटालियन सहायक कमांडेंट धर्मेन्द्र कुमार, संतोष कुमार (SSB), निरिक्षक सुधीर झा, थाना प्रभारी चरकापत्थर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

चंद्रदेव बरनवाल
सोनो      |     01/01/2018, सोमवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -