Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : टूटी ट्रक की पत्ती और खुल गई अवैध बालू कारोबार की पोल

Gidhaur.com (चकाई) : चकाई थाना क्षेत्र के पेटारपहडी पंचायत के महेश्वरी घाट से अवैध बालू का उठाव कर जा रहे एक ट्रक का पत्ती टूटने से प्रखंड में अवैध बालू के धड़ल्ले से चल रहे कारोबार की पोल खुल गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि को प्रखंड क्षेत्र में सक्रिय बालू माफियाओ द्वारा महेश्वरी स्थित अजय नदी घाट से ट्रक संख्या बीआर 06 जी 9531 मे बालू भरकर उत्तरी बिहार की ओर ले जाने की तैयारी चल रही थी। इसी क्रम में नदी से ट्रक निकालकर सड़क पर ले जाया जा रहा था। तभी ट्रक की पत्ती टूट गयी। जिससे ट्रक वही खड़ा हो गया। हालांकि इस धंधे से जुड़े बालू माफियाओ ने पूरी रात ट्रक का बालू खाली कर ट्रक लेकर भागने का भरपूर प्रयास किया गया। लेकिन ट्रक नही निकल पाया।

इस बीच सुबह होते ही ट्रक का चालक एवं इस धंधे से जुड़े माफिया ट्रक छोड़कर फरार हो गये। जिसके बाद गुरुवार की अहले सुबह शौच के लिए नदी की ओर गये ग्रामीणों ने बालू लदे ट्रक को देखकर मामले की सूचना चकाई पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर एस आई किशुन राय सैफ जवानों के साथ मौके पर पहुँचे तथा ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की मामले में प्राथमिक दर्ज की जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के कई घाटो से रोक के बावजूद अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले किया जा रहा है।

सुधीर कुमार
चकाई     |      18/01/2018, गुरुवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ