Gidhaur.com (सोनो) : चरका पत्थर गांव स्थित 16 विं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सी कंपनी के द्वारा पिछले एक माह से संकल्प नामक एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें कंपनी के सभी जवान अपने अपने घरों से पुराने तथा नये कपड़ों को लाकर अपने कैम्प परिसर में इकट्ठा कर पैट्रोलिंग के दौरान पहाड़ की तराई तथा अति नक्सल प्रभावित आदिवासी गांवों में बसे लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है।
कंपनी कमांडर श्री संतोष कुमार ने बताया कि पहाड़ों की तराई में बसे आदिवासी गांवों में बच्चों का स्वेटर, शॉल, कम्बल तथा महिलाओं की साड़ियों का वितरण करने से लोगों को भीषण शीतलहर के प्रकोप से काफी राहत मिली है। संकल्प कार्यक्रम को अगले वर्ष की समाप्ति तक जारी बताते हुए उन्होंने बताया कि नैनी पत्थर गांव से गिरफ्तार किये गये नक्सली के परिवारों के कुल 7 महिलाओं के बीच कम्बल वितरित की गई है। बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा किये जा रहे इस संकल्प कार्यक्रम से कैम्प के सभी जवान काफी उत्साहित हैं।
गिरफ्तार नक्सलियों के परिवारों को किये गये कंबल वितरण मे उप नि. सा. महेंद्र कुमार, सहायक उप. नि. बिरेंद्र कुमार तथा कई जवान उपस्थित थे। वहीं पेट्रोलिंग के दौरान किये गये वस्त्र वितरण के दौरान श्री रामनिवास गुर्जर, शैलेन्द्र मुखिया, अजय चौधरी, राकेश कुमार, अरुप कुमार राय, अमित चौधरी, एजाजुल हक एवं शशिकांत पांडेय का सराहनीय योगदान रहा।
चंद्रदेव बरनवाल
सोनो | 18/01/2018, गुरुवार




