
Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की गिद्धौर ईकाई द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता करते हुए सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय, जमुई के एबीवीपी अध्यक्ष निहाल वर्मा ने बताया कि राज्य में बढ़ते घोर अशिक्षा, जिले के तमाम काॅलेजों में पढ़ाई और परीक्षा को लेकर बरती जा रही अनियमितता को देखते हुए गिद्धौर की धरती पर जिला अभ्यास वर्ग, राष्ट्रवादी विचारधारा एवं पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन का विशाल आयोजन आगामी सोमवार, 11 दिसंबर की सुबह तकरीबन 9 बजे से गिद्धौर रेलवे स्टेशन रोड के पास से होगा।

इस सम्मेलन को लेकर गिद्धौर के हर घर, गली तथा बिजली के खंभे तक को गेरूआ रंग के झंडे से सुशोभित किया जा रहा है। 11 दिसंबर को होने वाले सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण पर है। श्री वर्मा ने सम्मेलन की रूप-रेखा का वर्णन करते हुए बताया कि इस सम्मेलन में गिद्धौर प्रखंड समेत जिले के छात्र एबीवीपी से जुड़कर शिक्षा, भ्रष्टाचार, एवं बेरोजगारी के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द कर देश में हो रहे देशव्यापी हमले एवं देशद्रोहियों द्वारा देश को बांटने की मंशा को कुचलने का काम करते हुए छात्र शक्ति का परिचय देंगे।
जिला अधिवेशन को सफल बनाने को लेकर जिला स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। निहाल वर्मा ने बताया कि अधिवेशन की सफलता को लेकर प्रखंड व जिले के चिन्हित स्थलों पर संगठन के संदेश से जुड़े बैनर, पोस्टर व झंडे लगाए गए हैं। बैठक में सभी सदस्यों के माध्यम से अभ्यास वर्ग, राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग, पूर्व कार्यकर्ताओं को इस सम्मेलन में सम्मिलित होने हेतु पूरे जिलेवासियों से अपिल भी की।

आयोजित बैठक में सम्मेलन के नेतृत्वकर्ता निहाल वर्मा, अभावीप गिद्धौर के कार्यकर्ता संदीप गुप्ता, शिशुपाल रावत, रनवीर राव, मनीष गुप्ता, राजकुमार, पंकज, मीडिया प्रभारी दीपक बर्णवाल, मोनू केशरी आदि की उपस्थिति ये दर्शा रही थी कि आगामी 11 दिसंबर को गेरूआ रंग में रंगने को गिद्धौर ने कमर कस ली है।
विदित हो कि उक्त सम्मेलन में क्षेत्रीय संगठन के मंत्री श्री निखिल रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।