![]() |
प्रसाद पाते महिला भक्त |
Gidhaur.com (News Desk) :- हर साल आयोजित होने वाले मौरा के ब्रह्म बाबा का वार्षिक पूजनोत्सव पर दर्जनों की झुन्ड में महिलाओं का आगमन होता है। बीते दिनों आयोजित हुए पूजा में भी बाबा के पिन्डी को भोग लगाने के लिए महिलाओं का हुजूम पूजनस्थल पर पहुँचकर खीर और गुड़ के मिश्रण का बना हुआ प्रसाद, बाबा के पिन्डी पर अर्पित कर दूध से उनके पिन्डी का अभिषेक किया।
*कहते हैं भक्तगण*
बाबा के प्रति श्रद्धा और विश्वास रखने वाले भक्त इन्दु देवी, रंजु देवी, भोला झा, ऋषभ कुमार, चन्दन कुमार, अमीषा कुमारी, प्रिन्सी कुमारी,बिमला देवी इत्यादि का कहना है कि बाबा हम भक्तों की सभी मुरादें पूरी करते हैं, इसी विश्वास से हम सब ब्रह्म बाबा की सलौनी पूजा में एकत्रित हो रहे हैं।
*पिन्डी के रूप में स्थापित हैं बाबा*
गिद्धौर से मौरा की ओर जाने वाली सड़क मौरा के दहलीज पर ही एक विशाल वृक्ष के नीचे ब्रह्म बाबा की पिन्डी स्थापित है। हलांकि हर रोज यहां के चटिया द्वारा बाबा ब्रह्म के पिन्डी की सेवा की जाती है पर मुख्यतः बाबा ब्रह्म की विशेष पूजा सोमवार के दिन भव्य रूप से प्रसाद का भोग लगाकर किया जाता है।
जानकारी से अवगत करते चलें कि भक्तों की श्रद्धा और अटूट विश्वास के कारण ही गिद्धौर के मौरा पंचायत स्थित ब्रह्म बाबा की पिन्डी आज मौरा के ग्रामीणों के लिए आस्था का केन्द्र बना हुआ है।