Gidhaur.com (जमुई) : अवैध बालू खनन के विरोध में आज राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आहूत बिहार बंद के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने जमुई में चक्का जाम किया। जिससे पूरे शहर की आवाजाही बन्द रही। विरोध कर रहे लोगों ने बस, ट्रक एवं अन्य गाड़ियों को जगह-जगह सड़क पर लगा कर सड़क को कई घंटों तक बंद रखा। राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नाराजगी व्यक्त करते हुए हाय-हाय के नारे भी लगाए।
जमुई बाजार के दुकानों पर भी बंदी का असर साफ देखने को मिला। यूँ तो जमुई बाजार पिछले कई दिनों से बन्दी के दौर में चल रहा है। इससे पहले दंगा के कारण और फिर दंगे में शामिल बेगुनाहों को छुड़ाने के मामले में। उसके कुछ दिनों बाद नक्सलियों की बन्दी और फिर आज राजद की बिहार बंदी के बाद कुल मिलाकर 15 दिनों से भी ज्यादा का समय प्रभावित हुआ।
रवि मिश्रा
जमुई | 21/12/2017, गुरुवार