सोनो चौक पर जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 31 दिसंबर 2017

सोनो चौक पर जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी

Gidhaur.com (बटिया/सोनो) : एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के मद्देनजर बटिया तथा महेश्वरी गांव स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा प्रखंड क्षेत्र में समय-समय पर युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए जागरुक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय सोनो से महज आधे किलोमीटर दूर सोनो चौक पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कचरे के ढेर और जल-जमाव से काफी दुर्गंध निकलने के कारण यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सोनो चौक स्थित मुख्य सड़क के किनारे लगे एकमात्र चापाकल से प्रतिदिन हजारों यात्री अपनी प्यास बुझाते हैं. लेकिन चापाकल से बहते पानी से जल-जमाव के कारण काफी दुर्गंध निकलने के साथ-साथ बड़ी संख्या में मच्छरों ने भी अपना पांव पसारना आरंभ कर दिया है. जिस कारण एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने वाले यात्रियों के अलावा उक्त स्थान पर निवास कर रहे छोटे-छोटे दुकानदारों को महामारी जैसे भयानक रोग की चपेट में आने की संभावना बनी हुई है. बताते चलें कि उक्त मार्ग से प्रतिदिन कई राजनेताओं तथा पदाधिकारियों का आवागमन होता है. परंतु सोनो चौक पर लगे गंदगी के अंबार और उससे उठते दुर्गंध पर किसी की नजर अब तक नहीं जा पाई है.

चंद्रदेव बरनवाल
बटिया/सोनो      |     31/12/2017, रविवार

Post Top Ad -