![]() |
बैठक करते संघ के सदस्य व अन्य |
Gidhaur.com (सोनो) : रविवार को सोनो के संत जेवियर्स स्कूल में बरनवाल सेवा समिति सोनो द्वारा आगामी 25 दिसंबर को मनाये जाने वाले महाराजा अहिवरन जयंती समारोह को सफल बनाने को लेकर किये गये समिक्षात्तमक बैठक में सर्व प्रथम दूर-दराज से बड़ी संख्या में जुटने वाली समाज के लोगों पर चर्चा की गई। इसके बाद समारोह के दौरान होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत 25 दिसंबर को 9 बजे भक्ति गान के साथ शोभा यात्रा से की जाएगी।
यह यात्रा संत जेवियर्स स्कूल से निकल कर सोनो चौक के रास्ते गोविंद सिंह चौक तथा सोनो बाजार होते हुए शीतल चट्टी के रास्ते तकरीबन 2 किलोमीटर पैदल चलते हुए पुनः वापस पहुंचेगी। इसके बाद अपराह्न 4 बजे से सोनो बाजार बरनवाल सेवा समिति के द्वारा मिलन समारोह के बाद प्रमुख अतिथियों को फुल माला पहनाकर स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात महाराजा अहिवरन की जन्मदिवस के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी। रात्रि 8 बजे से वृंदावन धाम से आये कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।
बैठक के दौरान संघ के लोगों ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत सभी 19 पंचायतों के अंदर क्रमश: 100 गांव में बसने वाले सभी समाज के लोगों के अलावा अन्य प्रदेशों में रहने वाले समाज के प्रतिष्ठित लोगों तथा राष्ट्रीय स्तर के नेता गण को आमंत्रित किया गया है, जिनके लिए सुबह से लेकर रात्रि तक का शुद्ध शाकाहारी भोजन की भी व्यवस्था की गई है।
इस बैठक में वैश्य समाज के महामंत्री सह झामुमो नेता ओंकार नाथ बरनवाल, प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश बरनवाल, बिड़ी मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल, झाझा प्रखंड बरनवाल संघ के अध्यक्ष गोपाल बरनवाल तथा प्रखर समाज सेवी कालिका बरनवाल, सोनो बाजार निवासी प्रखर समाज सेवी लखी नारायण बरनवाल, व्यापार संघ बटिया के अध्यक्ष नंदलाल बरनवाल, बटिया बाजार निवासी समाजसेवी बिनोद बरनवाल एवं लालु बरनवाल, झाझा बाजार निवासी प्रधानाचार्य संजय बरनवाल, तिलवरिया गांव निवासी प्रधानाचार्य दयानंद बरनवाल तथा सोनो बाजार सेवा संघ के अध्यक्ष अवधेश बरनवाल, सचिव विवेक बरनवाल, कोषाध्यक्ष अमित कुमार बरनवाल, संघ के संचालक विजय बरनवाल तथा सदस्यों में रितेश बरनवाल, ओंकार बरनवाल, पंकज आजाद उर्फ पंकज बरनवाल, अंशु बरनवाल आदि लोग उपस्थित थे।
इस बैठक का संचालन संजय बरनवाल ने किया। बताते चलें कि जमुई जिला अंतर्गत सोनो में पहली बार बरन समाज के प्रनेता भगवान अहिवरन जयंती समारोह को लेकर समाज के लोगो में काफी उत्साहित की भावना देखी जा रही है ।
यह यात्रा संत जेवियर्स स्कूल से निकल कर सोनो चौक के रास्ते गोविंद सिंह चौक तथा सोनो बाजार होते हुए शीतल चट्टी के रास्ते तकरीबन 2 किलोमीटर पैदल चलते हुए पुनः वापस पहुंचेगी। इसके बाद अपराह्न 4 बजे से सोनो बाजार बरनवाल सेवा समिति के द्वारा मिलन समारोह के बाद प्रमुख अतिथियों को फुल माला पहनाकर स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात महाराजा अहिवरन की जन्मदिवस के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी। रात्रि 8 बजे से वृंदावन धाम से आये कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।
बैठक के दौरान संघ के लोगों ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत सभी 19 पंचायतों के अंदर क्रमश: 100 गांव में बसने वाले सभी समाज के लोगों के अलावा अन्य प्रदेशों में रहने वाले समाज के प्रतिष्ठित लोगों तथा राष्ट्रीय स्तर के नेता गण को आमंत्रित किया गया है, जिनके लिए सुबह से लेकर रात्रि तक का शुद्ध शाकाहारी भोजन की भी व्यवस्था की गई है।
इस बैठक में वैश्य समाज के महामंत्री सह झामुमो नेता ओंकार नाथ बरनवाल, प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश बरनवाल, बिड़ी मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल, झाझा प्रखंड बरनवाल संघ के अध्यक्ष गोपाल बरनवाल तथा प्रखर समाज सेवी कालिका बरनवाल, सोनो बाजार निवासी प्रखर समाज सेवी लखी नारायण बरनवाल, व्यापार संघ बटिया के अध्यक्ष नंदलाल बरनवाल, बटिया बाजार निवासी समाजसेवी बिनोद बरनवाल एवं लालु बरनवाल, झाझा बाजार निवासी प्रधानाचार्य संजय बरनवाल, तिलवरिया गांव निवासी प्रधानाचार्य दयानंद बरनवाल तथा सोनो बाजार सेवा संघ के अध्यक्ष अवधेश बरनवाल, सचिव विवेक बरनवाल, कोषाध्यक्ष अमित कुमार बरनवाल, संघ के संचालक विजय बरनवाल तथा सदस्यों में रितेश बरनवाल, ओंकार बरनवाल, पंकज आजाद उर्फ पंकज बरनवाल, अंशु बरनवाल आदि लोग उपस्थित थे।
इस बैठक का संचालन संजय बरनवाल ने किया। बताते चलें कि जमुई जिला अंतर्गत सोनो में पहली बार बरन समाज के प्रनेता भगवान अहिवरन जयंती समारोह को लेकर समाज के लोगो में काफी उत्साहित की भावना देखी जा रही है ।