Gidhaur.com (चकाई) : प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्धघाटन प्रदेश सचिव राकेश कुमार, जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जिला पार्षद अब्दुल क्यूम अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा एवं बबलू रावत ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मौके पर प्रदेश सचिव राकेश पासवान ने कहा की सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ पर पार्टी के कार्यकर्ता पर निगरानी रखे तथा लोगो तक इसका लाभ पहुचाने में मदद करे। तभी मुख्यमंत्री का विकसित बिहार का सपना पूरा होगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत नीतीश सरकार ने गांवों के विकाश का जो बीड़ा उठाया है उसे कार्यकर्ता के सहयोग से पूरा करना है। सरकार ने शराब बंदी, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर रोक लगाने का जो प्रयास किया है वह काम अबतक किसी मुख्यमंत्री ने नही किया है। छात्रों को पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति की राशि देकर बालिका शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है।
वही जिला पार्षद क्यूम अंसारी ने कहा कि जदयू सभी वर्ग के विकाश के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से घर-घर जाकर सात निश्चय योजना की जानकारी आमलोगों को बताने की बात कही।
मौके पर सोनो के प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल, अयोध्या मंडल, धर्मेंद्र रजक, गुलाम रब्बानी, मनोज दास, प्रेम शर्मा, धीरज रावत, शिवशंकर वर्मा, जयदेव दास, लालमोहन रावत, राजेन्द्र यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
सुधीर कुमार यादव
चकाई | 26/12/2017, मंगलवार