क्रिकेट टूर्नामेंट, गंगरा : गिद्धौर की टीम ने मारी बाज़ी, सुमन बने मैन ऑफ़ द मैच - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 26 दिसंबर 2017

क्रिकेट टूर्नामेंट, गंगरा : गिद्धौर की टीम ने मारी बाज़ी, सुमन बने मैन ऑफ़ द मैच

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क): क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन, और दुसरे दिन भी  शोर-शराबे,और तालियों की गडगडाहट से गूंजता मैदान, हर तरफ उत्सवी माहौल, देश भक्ति गानों से मंत्रमुग्ध होते खिलाड़ी...
कुछ एसा ही नज़ारा गिद्धौर के गंगरा पंचायत में दुसरे दिन भी देखा गया जहां स्थित कोकिलचंद मैदान में जय बाबा कोकिलचंद क्रिकेट टूर्नामेंट गंगरा का  मैच गिद्धौर बनाम खैरमा के बीच जबरदस्त रूप में खेला जा रहा था।
खैरमा की टीम 16 ओवर में 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी| वही गिद्धौर की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर पूरे 6 विकेट से इस दुसरे दिन के टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया| इस शानदार टूर्नामेंट में मैन ऑफ़ द मैच रहे सुमन राज ने विपक्ष पार्टी के तीन विकेट भी चटकाए| खेल के अंत में समाजसेवी राजेश सिंह,और संतोष सिंह द्वारा विजेता टीम को पुरुष्कृत किया गया|
मौके पर मौजूद सभी खेल प्रेमी, उत्साहित दिख रहे थे| खेल के अंत में आयोजन समिति के राघवेन्द्र पाण्डेय, निलेश सिंह, दीपक, राहुल, गुंजन,अमित आदि ने इस शानदार जीत पर गिद्धौर  की टीम को बधाई  दी|

www.gidhaur.com | 25/12/2017 (सोमवार)

Post Top Ad -