Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : कुशल युवा प्रोग्राम से युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख


फीता काटते मुख्य अतिथि
Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) :- "उच्च लक्ष्य को हासिल करने के लिए जीवन में मेहनत एवं अपने कौशल को आधार बनाना अत्यंत आवश्यक  है।"
उक्त पंक्ति  सिमुलतला के थाना अध्यक्ष श्री प्रजेश कुमार दुबे ने शुक्रवार को राज्य सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत स्थापित कुशल युवा कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम में फीता काटने के दौरान प्रशिक्षु युवकों को संबोधित करते हुए कही।
सिमुलतला के खुरण्डा पंचायत स्थित ग्रामीण बैंक के नीचे जिलेनियम टेक्नालॉजी द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र का उद्धघाटन शिक्षाविद् शिवनंदन झा एवं मुखिया विन्दा देवी ने संयुक्त रूप से करते हुए  केंद्र पर मौजूद तमाम प्रशिक्षण प्राप्तकर्ताओं को अपनी शुभकामना दी।
वहीं मौजूद केन्द्र संमन्वयक डाॅ.फूल झा ने उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने युवकों को रोजगार देने के उद्देश्य से कुशल युवा कार्यक्रम चलाया है जिसके तहत तक़रीबन  40 से 120 घंटे तक के विभिन्न तकनीकी कोर्स ऑनलाइन कराए जाएंगे।
मौके पर मौजूद गिद्धौर महाराज चन्द्रचूड विद्यामंदिर के शिक्षक कृष्णकांत झा ने कहा कि बिहार सरकार सरकार ने  15-25 वर्षों तक युवाओं को एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है जिसका लाभ उन्हें उठाना चाहिए।
जिलेनियम टेक्नालॉजी द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र के बारे में जानकारी देते हुए  जमुई सीएससी काॅर्डीनेटर मुकेश कुमार व गिद्धौर अंतर्गत पतसंडा पंचायत के पूर्व मुखिया दीलिप रविदास  ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं का नामांकन कराया गया है जिन्हें कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन 4 घंटे के पाठ्यक्रम के अंतर्गत अध्ययन कराया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए  बताया कि इस कोर्स के तहत बीएस-सीआईटी, बी-सीसीएस तथा बीएस-सीएसएस पाठ्यक्रम  का  अभ्यास ऑनलाइन  कराए जाएंगे।
प्रशिक्षण कक्ष में उपस्थित अतिथि
 इस उद्घाटनोत्सव पर  मुख्य अतिथि  के तौर पर सिमुलतला  अंतर्गत खुरण्डा पंचायत के पूर्व मुखिया बालदेव यादव,पूर्व जिला पार्षद श्रीकांत यादव,खुरंडा के सरपंच फूल्मंती देवी, पंचायत समिति सदस्य कयूम अंसारी, टेलवा पंचायत के मुखिया इंदु भारती, टेलवा के कॉमन सर्विस सेण्टर(csc) संचालक प्रवीण बरनवाल,कनौदी पंचायत के मुखिया रुखसाना खातून,सरपंच मनोरंजन कुमार, के अलावे इस कौशल विकास  केंद्र के लर्निंग फेसिलेटर चुनचुन यादव,सहयोगी पंकज कुमार साह,वशिष्ठ कुमार,सोनू कुमार मिश्रा,बिहार ग्रामीण बैंक,खुरंडा के शाखा प्रबंधक जे.पी.भगत, शिक्षक सुरेन्द्र यादव,खुरन्डा पंचायत के कॉमन सर्विस सेण्टर(csc) संचालाक राजकुमार,समेत सिमुलतला के कई गणमान्य एवं प्रतिष्ठित लोग इस कौशल विकास केंद्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते नज़र आये|
सिमुलतला | 01/12/2017(शुक्रवार)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ