Gidhaur.com (अलीगंज, जमुई) : अलीगंज प्रखंड के तेरह पंचायतों में अलग-अलग टीम गठित कर तिथिवार गाँव-गाँव जाकर पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार व सहायक कर्मी बाल गोविंद सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभाग के द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार पंचायत वार गाँव में जाकर पशुओं का टीकाकरण 14 नवम्बर से 28 नवम्बर तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड में 14 टीम गठित कर पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। क्षेत्र भ्रमण में बालेश्वर यादव, मुरारी कुमार, परशुराम सिंह सहित कई लोग टीकाकरण में जुटे हैं।
चंद्रशेखर सिंह
अलीगंज, जमुई | 19/11/2017, रविवार