'एक चोर, दो मस्तीखोर' फिल्म में WWE का फाइटर अब भोजपुरी में बोलेगा ‘डायलॉग’ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 16 अक्टूबर 2017

'एक चोर, दो मस्तीखोर' फिल्म में WWE का फाइटर अब भोजपुरी में बोलेगा ‘डायलॉग’

Gidhaur.com (पटना) : रिंग में टाइगर को साथ लाने वाले WWE फाइटर स्कॉट स्टाइनर जल्द ही परदे पर भोजपुरी में डायलॉग बोलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि फाइट की दुनिया का ये बड़ा नाम अपनी पहली भारतीय लैटिन-अमेरिकी फिल्म ‘एक चोर, दो मस्तीखोर’ में एक्टिंग कर रहा है। फिल्म का मूल नाम एनरेडाडोसः ला कन्फ्यूजन है। हालांकि फिल्म की मुख्य भूमिका में प्रभाकर शरण है। जिसका निर्देशन ‘खिलाड़ी 786’ बनाने वाले डायरेक्टर आशीष आर मोहन कर रहे हैं। फिल्म को हिंदी और भोजपुरी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। खास बात ये है कि अंग्रेजी बोलने वाले स्कॉट फिल्म में भोजपुरी भाषा बोलते नजर आएंगे। स्कॉट को WWE की दुनिया में ‘बिग पापा पंप’ के नाम से भी जाना जाता है जो बाइसेप्स और पुशअप के तरीके को लेकर प्रशंसकों के बीच खासे लोकप्रिय रहे हैं निर्माता के  अनुसार फिल्म की कहानी लियो के ऊपर है, जो प्यार और दौलत के चक्कर में उलझा रहता है। एक डकैती के दौरान उसकी मुलाकात एना (फिल्म की अभिनेत्री) से होती है। धीरे-धीरे दोनों में इश्क हो जाता है।
हालांकि फिल्म का मजेदार स्कॉट स्टाइनर का भोजपुरी बोलना होगा। फिल्म की कहानी खुद लीडर एक्टर प्रभाकर ने लिखी है। जिसकी शूटिंग कोस्टारिका में की गई है।गौरतलब है कि प्रभाकर शरण कभी बॉलीवुड हीरो बनने की चाहत में मुंबई पंहुचे थे लेकिन उन्हें वहां कामयाबी नहीं मिली। इससे उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और काम की तलाश में कोस्टारिका तक पहुंच गए। हालांकि वहां भी उनकी राह आसान नहीं थी लेकिन अपने मजबूत इरादों के चलते वो इस देश में टिके रहे। आखिर में उनकी मेहनत रंग लाई.आज राजधानी पटना के होटल चाणक्य में फिल्म के टीम की तरफ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था .जिसमे फिल्म के नायक प्रभाकर शरण ,अभिनेत्री मिस यूक्रेन डारिया क्वेल, भाजपा कला संस्कृति मंच के बिहार के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह , विभूति फिल्म के उपेन्द्र कुमार विभूति ,भोजपुरी की चर्चित गायिका खुशबू उतम ,भोजपुरी के स्टार गायक अभिनेता प्रवीण उत्तम उपस्थित थे . विभूति फिल्म के निदेशक उपेन्द्र कुमार विभूति ने बताया की यह फिल्म 10 नवम्बर को हिंदी में व् 8 दिसम्बर को भोजपुरी में बिहार –झारखण्ड के सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है.
(अनूप नारायण)
पटना     |     16/10/2017, सोमवार 

Post Top Ad -