सोनो : संबंध क्षत्रीय संघ सोनो की बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 22 अक्टूबर 2017

सोनो : संबंध क्षत्रीय संघ सोनो की बैठक आयोजित


बैठक में मौजूद लोग
Gidhaur.com (सोनो) : जमुई द्वारा संबंध क्षत्रीय संघ सोनो की एक आवश्यक बैठक रविवार को दुर्गा मंदिर सोनो के प्रांगण में संघ के जिला अध्यक्ष चुन-चुन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में प्रस्ताव लाकर बीते दिनों जमुई के समाजसेवी आई. पी. गुप्ता के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार व कायराना हरकत की भर्त्सना की गई. इस बैठक में कहा गया कि क्षत्रिय का इतिहास रहा है कि दबे-कुचले, दलित, पिड़ित, शोषित एवं उपेक्षितों को हमेशा सहयोग करना, ना कि उन्हें धोखे से बुलाकर बेइज्जत व अपमान करना. निश्चित रूप से साजिश के तहत क्षत्रीय संघ को बदनाम करने की योजना किसी ना किसी के द्वारा की गई है. जबकी क्षत्रिय महासभा से क्षत्रिय संघ का कोई संबंध वास्ता नहीं है, और ना ही आज तक क्षत्रिय संघ के बैनर तले कभी कोई इस प्रकार के कुकृत्य कार्य हुई है.

क्षत्रिय संघ के द्वारा हमेशा जन कल्याण एवं सामाजिक हित का कार्य किया गया है. आज की बैठक के माध्यम से वैसे लोगों को आगाह करना चाहता हूं कि क्षत्रियों का असली धर्म और कर्तव्य है रक्षा करने का, ऐसा घिनौना कार्य कर क्षत्रिय संघ को कलंकित व बदनाम ना करें. जिन लोगों के द्वारा ऐसा गन्दा कार्य किया गया है, वैसे लोगों पर प्रशासन द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि दोबारा ऐसा अमानवीय कार्य नहीं हो सके. इस बैठक में किसान मोर्चा के जिला प्रधान रणजीत सिंह, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बबलू सिंह, जिला टेम्पो संघ के अध्यक्ष नकुल सिंह आदि उपस्थित थे.

चन्द्रदेव बरनवाल
सोनो    |    22/10/2017, (रविवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -