Gidhaur.com (सोनो) : प्रखंड के बलथर पंचायत अंतर्गत तेरुखा गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत कुशल युवा कार्यक्रम द्वारा संचालित केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं का ऑनलाइन परीक्षा संपन्न हुआ। केंद्र समन्वयक राजा कुमार ने बताया कि तीन महीने तक नि:शुल्क प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद सभी प्रशिक्षण प्राप्तकर्ताओं का ऑनलाइन परीक्षा लिया गया है। जिसमें सफल होने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि तीन महीने के इस कोर्स में युवाओं को सुचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने के अलावा उन्हें संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। उक्त परीक्षा के दौरान केंद्र संचालक आत्मा प्रसाद सिंह, प्रशिक्षक संजय कुमार, पंकज कुमार सिंह एवं राजन सिंह आदि लोगों को सक्रिय देखा गया।
चन्द्रदेव बरनवाल
सोनो | 16/10/2017, सोमवार
www.gidhaur.com