बड़ी खबर : तेजस्वी को मिला छपरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का न्योता - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 16 अक्टूबर 2017

बड़ी खबर : तेजस्वी को मिला छपरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का न्योता

Gidhaur.com (छपरा) : राजीव सिंह छपरा की राजनीति में युवा चेहरा है लंबे अरसे से राजद से जुडे हुए हैं। जिस पर छपरा की राजनीति गरमा गई है। आईए उसकी पडताल करते हैं। राजीव सिंह ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव को छपरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा की चलिए कोई नही तो तेज बाबू का यह एक अच्छा कदम है। लोगो के बीच जाकर लोगो का दुख-दर्द समझने की कोशिश अच्छी है। पर यह कोशिश दिल से हो दिमाग से नही। जनता के बीच अगर सरकार में रहने के समय ही जाया जाता तो और अच्छा होता।


खैर कोई बात नही अब ही सही। यह अच्छी बात है। और तेज बाबू मे नेता बनने के गुण तो हैं। लेकिन चापलूस से दूर रहे, तभी यह संभव है। क्योकि लडाई तो अभी शुरू भी नही हुई है। हम चाहेंगे की तेज बाबू छपरा पर ध्यान दे और छपरा से लोक सभा की तैयारी शुरू करे। छपरा के लोग तेज बाबू का स्वागत करेगे। यह तेज बाबू तेजस्वी यादव है। राजीव के इस बयान के बाद छपरा के भावी सांसद के रूप में तेज की चर्चा करने वालों की तादाद लगातार बढ रही है।

(अनूप नारायण)
Gidhaur.com     |     16/10/2017, सोमवार

Post Top Ad -