अलीगंज : निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 29 अक्टूबर 2017

अलीगंज : निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

gidhaur.com अलीगंज (जमुई):- जिले के खैरा प्रखंड के उच्च विधालय कहरडीह में रविवार को समाजसेवी सह शिक्षाविद धीरज कुमार के द्वारा आशा निःशुल्क हेलथ जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन हड्डी रोग विशेषज्ञ राजेश कुमार ने विधिवत फीता काटकर किया। उदघाटन के बाद शिविर को संबोधित करते हुए डॉ श्री कुमार ने कहा कि हेलथ जांच शिविर का आयोजन करना एक पुण्य का काम है।ऐसे सामाजिक काम हर लोगों को करना चाहिए । उन्होंने ने बताया कि इस शिविर में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सेवा करने का मौका मिलता है। हर रोगों का इलाज एवं जांच मुफ्त में कर लोगों निःशुल्क जाचकर दवा दिया जा रहा है।शिविर आयोजक धीरज कुमार ने बताया कि हमें गरीब ,असहाय लोगों की सेवा कर सकुन मिलता है।इस शिविर में हर रोग के अलग अलग चिकित्सक आये हैं,और जांचकर रोगियों को मुफ्त में जाचकर दवा भी दिया जा रहा है।लोग अपना नामांकन करवाकर नेञ का भी आपरेशन करवा सकते हैं वैसे लोगों को मुफ्त में लेंस लगाया जायेगा। मुफ्त हेलथ जांच शिविर का आयोजन होने से  ग्रामीणों के बीच काफी खुशी की झलक दिखाई पड रहा था।
शिविर मे बुढे ,बच्चे ,महिला ,पुरूष की जन सैलाब उमड़ पड़ा।शिविर में पटना से चिकित्सक अभिषेक कुमार,नेञ विशेषज्ञ डॉ सूजीत कुमार,डेन्टल चिकित्सक डॉ दिवाकर कुमार,हड्डी विशेषज्ञ आनंद शंकर ,डॉ एस एन झा,डॉ ललित कुमार सिंह ने लोगों को जाचकर हेलथ सलाह एवं दवा दिया।शिविर में पाँच सौ लोगों को चश्मा भी जाचकर दिया गया।मौके पर बड़ी संख्या में आस पास के लोग व गणमान्य मौजूद थे।
(Chandrashekhar Singh)
अलीगंज |29/10/2017 (रविवार)

Post Top Ad -