Breaking News

6/recent/ticker-posts

भीषण बारिश से गिद्धौर-जमुई बाईपास सड़क के पुलिया पर पानी का कब्जा


Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : बीते दिनों हुए तेज आंधी-बारिश की वजह से उलाई नदी में जलस्तर ऊपर आ गया. जिस कारणवश गिद्धौर-जमुई बाईपास सड़क पर यक्षराज स्थान के निकट उलाई नदी के छोर पर बनी पुलिया के उपर से लगभग 3 फीट पानी की तेज धार बहने लगी. जिससे गिद्धौर-जमुई बायपास मार्ग पर यातायात बाधित हो गई. साथ ही प्रखंड के निचली महुली, खड़हुआ, कोल्हुआ, कुमरडीह, ललमटिया, कहरडीह, बानपुर, दाबिल सहित कई अन्य गांवों का प्रखंड मुख्यालय गिद्धौर से संपर्क बाधित हो गया. अत्यावश्यक कार्य के लिए ग्रामीणों ने जान-जोखिम में डाल कर उक्त बाईपास सड़क की पुलिया को पार कर गिद्धौर बाजार पहुंचे.
ज्ञात हो कि, पिछली बार भी हुए बारिश में आये बाढ़ की वजह से यक्षराज स्थान के समीप बना पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया था. लेकिन बेहतर मरम्मति के अभाव में एक बार फिर पुलिया पर पानी का बहाव बढ गया. पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की भी आशंका जताई जा रही है. यदि नदी का जलस्तर बढा तो पुलिया के पास कभी भी कोई अनहोनी घटित हो सकती है. फिलहाल धुप निकलने और जलस्तर घटने से स्थिति सामान्य है और पुलिया पर भी पानी का बहाव कम हुआ है.

गिद्धौर       |      14/10/2017, शनिवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ