Gidhaur.com अलीगंज (जमुई):- चार दिवसीय चलने वाला हिन्दूओ का लोक आस्था व विश्वास का महा पर्व आज मंगलवार से नहाय खाय (कद्दू -भात) के साथ बड़े ही हरषोउललास के साथ आज से महा पर्व शुरू हो गया है।व्रती आज से गंगा स्नान कर कदु भात की भोग लगाकर व्रत की शुरूआत कर देते हैं।जिसे लोग नहाय खाय कहते हैं और दुसरा दिन दिन भर उपवास रख शाम में दुध भात अरवा चावल की प्रसाद तैयार कर बड़े ही नेम,निष्ठा,श्रद्धा व शुद्धता के साथ तैयार कर भोग लगाकर खरना करते हैं फिर प्रसाद खाने व खिलाने का दौर चलता है।तीसरे दिन संध्या डुबते सूरज को अरग व चौथे दिन उगते सूरज को अरग देकर पारण किया जाता है।खासकर हिन्दूओ का यह पर्व बड़े लोक आस्था व विश्वास का महा पर्व है।लोग इस पर्व में एक पूर्व से ही तैयारियों में जुट जाते हैं और देश विदेश में भी रहने वाले प्रदेशी अपने घर आ जाते हैं,और पर्व में अपनी सहभागिता देते हैं खासकर बिहार और झारखंड में यह पर्व का बड़ा ही महत्व है। ग्रामीण क्षेत्रो में लोग एक माह से गलियों की साफ सफाई का विशेष ख्याल रखते हैं।घाटो पर बड़े ही आकर्षक ढंग से रोशनी की व्यवस्था पूजा समिति के द्वारा किया जाता है।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 24/10/2017 (मंगलवार)