जमुई जिला जदयू के सभी प्रकोष्ठों की संयुक्त बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 10 सितंबर 2017

जमुई जिला जदयू के सभी प्रकोष्ठों की संयुक्त बैठक आयोजित

Gidhaur.com (राजनीति) : जमुई जिला जनता दल यूनाइटेड के सभी प्रकोष्ठों के कार्यकारिणी सदस्यों की संयुक्त बैठक आज सोनो स्थित किसान भवन में आयोजित की गई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के पूर्व मंत्री सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य सह जमुई जिला संगठन प्रभारी रुदल राय ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नेता द्वय ने संगठन विस्तार और पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मुख्यमंत्री की योजनाओं का लाभ एवं इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने की अपील की.
इस बैठक में जदयू के दिनेश मंडल, अरुण भारती, ललन कुमार दास, संजय मंडल, तारिक अहमद सहित जिलाभर के सैंकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. ऐसी बैठक हर माह बिहार भर में जदयू के कार्यकर्ताओं के बीच होती है. जिसमें पार्टी से जुड़े दिशा-निर्देश समय-समय पर कार्यकर्ताओं को दिए जाते हैं.

(सुशान्त साईं सुन्दरम)
Gidhaur.com     |    10/09/2017, रविवार

Post Top Ad -