गिद्धौर स्टेशन रोड जर्जर, कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 27 September 2017

गिद्धौर स्टेशन रोड जर्जर, कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : सरकारी योजना के तहत बना गिद्धौर रेलवे स्टेशन की ओर जानेवाला सड़क दिन-ब-दिन बदतर होता जा रहा है, जबकि सरकार इस सड़क के नाम पर लाखों रूपये खर्च कर चुकी है। लगातार दो बार इस सड़क को इसके विभाग द्वारा बनाया गया फिर भी वर्तमान मे सड़क की हालत जर्जर और भयावह है। इस सड़क पर वाहन का चलना तो दूर, पैदल भी सही तरीके नहीं चला जाता।सूत्रधार के अनुसार, इस सड़क के कार्य के गुणवत्ता की जाँच कई बार की गई इसके बावजूद सड़क की स्थिति नहीं सुधरी। बरसात के दिनों में सड़क के कई जगहों पर तालाब जैसा नजारा देखने को मिलता है। कई बार मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों का सड़क पर चलते-चलते अनियंत्रित होकर गिरने का भय बना रहता है।
ग्रामीणों ने यह भी माँग किया कि गिद्धौर स्टेशन सड़क की जांच कराने के साथ-साथ मरम्मती का कार्य कराया जाए ताकि वाहन का परिचालन सही रूप से हो सके। ज्ञात हो कि इस सड़क के माध्यम से गिद्धौर के अलावा जमुई जिला एवं स्कूली वाहनों का अवागमन होता है। यदि गिद्धौर स्टेशन की हालत नही सुधारी गई तो किसी अप्रिय घटना को नजरअंदाज नही किया जा सकेगा।
गिद्धौर     |    27/09/2017, बुधवार

Post Top Ad