दुर्गा पूजा : तैयारियां पूरी, निशा पूजा आज, आकर्षक है पंडाल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 27 सितंबर 2017

दुर्गा पूजा : तैयारियां पूरी, निशा पूजा आज, आकर्षक है पंडाल

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : गिद्धौर में दुर्गा पूजा की रौनक अब परवान चढ़ चुकी है. मंदिर में साज-सज्जा का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. पंडाल को मूर्त रूप दिया जा चुका है. दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लोगों का उत्साह देखते बनता है. गिद्धौर के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में सुबह-शाम दंडवत, पूजा करने और दीप जलाने के लिए लोगों की लंबी कतार लग रही है. यहां आने के बाद सबकी मन्नत पूरी होती है. 

मूर्तिकार राजकुमार रावत द्वारा प्रतिमा निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. माता की प्रतिमा मोहक एवं साक्षात् प्रतीत हो रही है.
मेला परिसर में तोरण द्वार और पंडाल बनाया गया है. पंडाल का निर्माण स्थानीय सुमन टेंट हाउस द्वारा गिरिडीह के कारीगरों को बुलाकर करवाया गया है. इसकी शोभा देखते ही बन रही है. पिछले वर्षों की अपेक्षा यह बहुत ही खुबसूरत और भव्य है.

सप्तमी यानि आज की रात देवघर के विद्वान पंडितों द्वारा निशा पूजा की जाएगी और तांत्रिक विधि से देवी का आह्वान करते हुए प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. पूजा समिति द्वारा सभी तैयारियां की जा चुकी हैं.

(सुशान्त साईं सुन्दरम)
गिद्धौर     |     27/09/2017, बुधवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -