सोनो : प्रखंड के विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 12 सितंबर 2017

सोनो : प्रखंड के विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

Gidhaur.com (सोनो) : जिला पदाधिकारी कौशल किशोर की अध्यक्षता में मंगलवार को चौदहवीं वित्त आयोग, पंचम वित्त आयोग तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यान्वयन एवं मनरेगा योजना के तहत किये जाने वाले सभी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें सोनो प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मनरेगा कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक अविनाश कुमार, ग्रामीण आवास सहायक, प्रखंड समन्वयक सोनो, पंचायत तकनीकी सहायक, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, सोनो के मनरेगा लेखापाल, सोनो के चिकित्सा पदाधिकारी तथा कई पंचायतों के दर्जनों मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत रोजगार सेवक एवं विकास मित्र के अलावा सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

बैठक की चर्चा करते हुए जिला पदाधिकारी कौशल किशोर ने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आहूत स्वच्छता अभियान को अविलंब पुरा करें तथा मनरेगा के तहत किये जा रहे निर्माण कार्य, नाला का निर्माण, गली सड़क का पक्की करण के साथ ही शौचालय निर्माण कार्य को अविलंब पुरा करें। इस अवसर पर मौजूद कई जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने पक्ष जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा। 

(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो      |      12/09/2017, मंगलवार

Post Top Ad -