Gidhaur.com | गिद्धौर के राजपूत टोला स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर में मंगलवार को माँ काली की वार्षिक (सलोनी) पूजा श्रद्धा-भक्ति के साथ भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। किंवदंतियों के अनुसार लगभग बीस दशक पूर्व इस मंदिर का निर्माण गिद्धौर राज रियासत द्वारा करवाया गया था। आदिकाल से ही माँ काली के इस मंदिर में सावन मास में विधिवत वार्षिक सलोनी पूजा आयोजित होती आ रही है। यह परंपरा राजतन्त्र से ही चली आ रही है। अहले सुबह से ही माँ काली की पूजा-अर्चना के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।
माँ काली को फूल, बेलपत्र, नवैद्य, फल आदि अर्पित किये गए। कामनापूर्ण होने वाले भक्तों ने माँ काली को पशुबली चढ़ाई। पूजन कार्यक्रम को आचार्य कलानंद पांडेय, पंडित उमाशंकर पांडेय एवं शैलेन्द्र पांडेय द्वारा विधिवत पूरा कराया गया। मंदिर की व्यवस्था एवं प्रसाद वितरण आयोजन समिति के युवराज सिंह, रोहित पांडेय, प्रीतम प्यारे, उमाशंकर पांडेय, अमन पांडेय एवं अन्य भक्तों के आपसी सहयोग एवं देखरेख में संपन्न हुआ। लोगों ने माँ काली से सुख-शांति एवं मनोकामनापूर्ति की प्रार्थना की।
गिद्धौर | 02/08/2017, बुधवार