ज्ञान के दीप जला रहा मिलेनियम स्टार पाठशाला, मुफ्त पढ़ रहे 250 से अधिक बच्चे - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 8 जुलाई 2017

ज्ञान के दीप जला रहा मिलेनियम स्टार पाठशाला, मुफ्त पढ़ रहे 250 से अधिक बच्चे

शिक्षा के डूबते स्तर को जैसे तिनके का सहारा, जी हाँ, इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी मे जहाँ किसी के पास अपने लिए वक्त नही है, वहाँ कोई देवदूत बनकर दूसरों के भविष्य निर्माण के लिए वक्त दे, तो जरा सोचिये क्या अतुल्य अनुभूति होगी? हम आपको बता रहे हैं गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा गांव की जहाँ सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन द्वारा मिलेनियम स्टार पाठशाला का संचालन विगत चार माह से किया जा रहा है। इस पाठशाला में तकरीबन 250 से अधिक बच्चों को प्रतिदिन मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है स्थानीय समाजसेवी श्रीमती अनीता मंडल एवं उनकी सहयोगी राखी एवं सुनयना कुमारी ने। यहाँ पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिदिन किताबी एवं व्यावहारिक व नैतिक ज्ञान दिया जाता है। इतना ही नहीं, इस पाठशाला में खेल-कूद, कराटे एवं योग का नियमित प्रशिक्षण बच्चों को और भी सशक्त बना रहा है।  
गरीब बच्चों के प्रगति को अनवरत जारी रखने के उद्देश्य से हर बार की भांति इस बार भी मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशान्त साईं सुन्दरम ने पिछले हफ्ते पाठशाला का निरिक्षण कर बच्चों के बीच कॉपी-पेन्सिल वितरित किया। इस दौरान पाठशाला की सहायिका राखी कुमारी एवं सुनयना कुमारी ने सुशान्त साईं सुन्दरम एवं gidhaur.com के कंटेंट राइटर अभिषेक कुमार झा को पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

इस मौके पर पाठशाला की संचालिका श्रीमती अनीता मंडल ने कहा कि सभी बच्चे पूर्ण-अनुशासन में रहकर प्रतिदिन कुछ न कुछ नया सीख रहे हैं। श्रीमती अनीता मंडल ने अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा जैसे छोटे से गांव में भी लोग अब शिक्षा का महत्व समझने लगे हैं, जो वाक़ई सराहनीय है।

मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशान्त साईं सुन्दरम ने कहा कि हमारा सतत प्रयास है कि सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। हम युवाओं का भी दायित्व है कि अपने स्तर से ज्ञानदान करते रहें। उन्होंने पाठशाला की संचालिका अनीता मंडल एवं उनकी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पाठशाला का नियमित एवं सुचारु संचालन होते रहना आवश्यक है। सभी के मेहनत का ही फल है कि अब बच्चे प्रतिदिन पढ़ने आ रहे हैं। आने वाले समय में छोटे से गांव के नौनिहाल भी बड़े स्तर पर अपना नाम रौशन करेंगे। फाउंडेशन द्वारा इस तरह के निःशुल्क शिक्षा केंद्र अन्य गांवों में भी वहां के युवाओं के सहयोग से खोले जायेंगे।

जहाँ एक ओर सभी का मेहनत फलीभूत हो रहा था वहीं दूसरी ओर काॅपी और पेन्सिल पाकर बच्चे प्रसन्न नजर आ रहे थे। 

(अभिषेक कुमार झा)
~गिद्धौर        |        08/07/2017, शनिवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -