धोबधट मे देसी महुआ शराब का जखीरा बरामद - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 2 जुलाई 2017

धोबधट मे देसी महुआ शराब का जखीरा बरामद


शनिवार को गिद्धौर प्रखंड के कोल्हूआ पंचायत में धोबधट गांव स्थित पासवान टोला मे देसी महुआ शराब का जखीरा बरामद किया गया। कोल्हूआ पंचायत के सरपंच और उनके देवर काजू सिंह के द्वारा इस देसी शराब के धंधे का उदभेदन किया गया। जमीन में दबाकर रखे गए डब्बों में बड़ी मात्रा में देसी शराब की बरामदगी हुई। उस समय गांव के बहुत सारे लोग उपस्थित थे। बाद में पुलिस ने पहुंच कर सभी शराब को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीणों के सहयोग से जला दिया। मौका-ए-वारदात से देसी महुआ शराब छुपकर रखने वाले सभी लोग फरार हो गए । लगभग 100 लीटर पानी में महुआ के साथ किशमिश भी था। ज्ञात हो की बिहार में शराबबंदी के बाद से चोरी-छुपे देसी-विदेशी शराबों का धंधा चल रहा है। 

 (डब्बों में भरकर जमीन के भीतर दबाकर रखे गए महुआ शराब)
 
(शराब पकडे जाने के बाद आग में नष्ट किया गया)

(अंशु कुमार)
~गिद्धौर       |        02/07/2017, रविवार 
www.gidhaur.com

Post Top Ad -