अब कोई भूखा नहीं सोयेगा, पटना में हुआ रोटी बैंक का शुभारम्भ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 15 जून 2017

अब कोई भूखा नहीं सोयेगा, पटना में हुआ रोटी बैंक का शुभारम्भ


खुले आसमान के नीचे, सड़कों-फुटपाथों पर बसर कर रहे बेघर, गरीब, अपंगों के भूख मिटाने के लिए एक वरदान के रूप में बिहार की राजधानी पटना में आज से रोटी बैंक की शुरुआत की गई। कूड़े-कचड़ों व जूठों से खाना बीनकर खाने वाले इन लाचारों को अब रोटी बैंक खाना मुहैया कराया जायेगा। अब कोई भी गरीब भूखा नहीं सोयेगा। इस अनूठे मुहीम की शुरुआत बिहार युथ फ़ोर्स के कॉन्वेनर ऋषिकेश नारायण सिंह द्वारा की गई। 


उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन अशोक राजपथ स्थित सामुदायिक भवन, ज्ञानशाला परिसर में किया गया। जिसमें आईपीएस हरिकिशोर राय, कौन बनेगा करोड़पति सीजन 5  के विजेता सुशिल कुमार,जगजीवन सिंह सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।  इस अवसर पर सभी अपने-अपने घरों से रोटियां लेकर आये थे। उद्घाटन कार्यक्रम में 'ज्ञानशाला' के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। छोटे-छोटे बच्चों के थिरकते क़दमों ने सभी का मन मोह लिया। 



ऋषिकेश एक बाल अधिकार कार्यकर्त्ता होने के साथ-साथ शिक्षाविद भी हैं। उनकी सामाजिक संस्था बिहार युथ फ़ोर्स द्वारा पूर्व से ही 'ज्ञानशाला' नामक शिक्षा केंद्र चलाया जा रहा है जिसमें गरीबों, कूड़ा-कचड़ा बीनने वाले और फुटपाथ पर गुजर-बसर करने वाले लोगों के बच्चों को निःशुल्क पढ़ाया जाता है। वैसे बच्चे जो अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कूड़ा बीनते  थे अथवा नशे आदि का सेवन करते थे उन सभी को 'ज्ञानशाला' के माध्यम से शिक्षा से जोड़ा गया और सभी आज पठन-पाठन में रूचि ले रहे हैं। 


यूँ तो देश के विभिन्न शहरों में रोटी बैंक जैसी मुहीम चलाई जा रही है लेकिन राजधानी पटना जैसे शहर में किसी तरह अपना गुजर-बसर करने वाले गरीबों को खाना नसीब नहीं होता ऐसे में ऋषिकेश द्वारा चलाई गई इस मुहीम का सकारात्मक प्रतिफल मिलेगा। इस अभियान में लोग खुद आकर हिस्सा लेने को लालायित दिख रहे हैं। विभिन्न घरों से रोटी बैंक के कार्यकर्ताओं द्वारा रोटियां इकट्ठी कर गरीबों में बांटी जाएगी। धीरे-धीरे इसे और भी वृहद् कर पटना के अन्य स्थानों में भी पहुँच बनाई जाएगी। पहले ही दिन उद्घाटन के अवसर पर 300 से अधिक रोटी का संग्रह हुआ जिसे अशोक राजपथ, गाँधी मैदान, फ़्रेज़र रोड एवं इनकम टैक्स चौराहा क्षेत्र में पर रहने वाले गरीबों के बिच वितरित किया गया।  

(सुशान्त साईं सुन्दरम)
~गिद्धौर        |          15/06/2017, गुरुवार 
www.gidhaur.blogspot.com

Post Top Ad -