Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा के लाल ने किया कमाल, ऋषव को एम्स इंट्रेंस परीक्षा में छठा स्थान

कहते हैं पूत के पांव पालने में ही पहचाने जाते हैं। वर्ष 2015 में जमुई जिला के झाझा स्थित संत जोसफ स्कूल में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 96.5 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बनकर ऋषव राज ने इस उक्ति को चरितार्थ कर दिया था। मूल रूप से झाझा के रहने वाले ऋषव ने अपने गृहनगर और जमुई जिला को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है। इस वर्ष जमुई के ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल से सीबीएसई की बारहवीं परीक्षा में 92.8 प्रतिशत अंक लाकर ऋषव ने जिला में टॉप स्थान भी हासिल किया था। दो दिन पूर्व प्रकाशित हुए जवाहर लाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिसिन एंड रिसर्च (JIPMER) के प्रवेश परीक्षा के परिणाम में ऋषव राज ने देशभर में ओबीसी रैंकिंग में पहला स्थान एवं जनरल ऑल इंडिया रैंकिंग में 15वां स्थान हासिल किया है।

ऋषव की काबिलियत का प्रदर्शन यहीं नहीं रुका। गुरुवार को जारी किये गए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) - एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा में उन्होंने 99.99 प्रतिशत अंक के साथ देशभर में छठा स्थान लाकर अपने गृहनगर, जिला सहित राज्य का नाम रौशन किया है। इसके साथ ही उन्होंने जेईई मेंस की परीक्षा में भी भाग लिया था जिसमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 360 में से 212 अंक हासिल किये। झाझा के रहने वाले ऋषव के पिता अजित कुमार व्यवसायी एवं माँ गृहिणी हैं। ऋषव की बड़ी बहन ऐश्वर्या आईआईटी-आइएसएम, धनबाद से बीटेक की पढाई कर रही हैं। ऋषव राज के इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों एवं परिवारवालों ने बधाई दी है। 

(सुशान्त साईं सुन्दरम)
~गिद्धौर      |      16/06/2017, शुक्रवार
www.gidhaur.blogspot.com 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ