नैन्सी को मिले इंसाफ : जमुई के युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 8 जून 2017

नैन्सी को मिले इंसाफ : जमुई के युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

बिहार के मधुबनी जिलान्तर्गत महादेव मठ निवासी नैन्सी झा के अपहरण और तेजाब डालकर निर्मम हत्या ने देशभर के लोगों को झकझोरकर रख दिया। बारह वर्षीय मासूम नैन्सी के हत्या के विरोध में जमुई के युवाओं ने बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकाला। मार्च की शुरुआत श्री कृष्ण मेमोरियल स्टेडियम से हुई जो गाँधी पुस्तकालय प्रांगण में समाप्त हुआ।
इस कैंडल मार्च का नेतृत्व जमुई निवासी गायक-कलाकार व स्टार प्लस टीवी चैनल के दिल है हिंदुस्तानी रियलिटी शो के प्रतिभागी भवानी कुमार पांडेय कर रहे थे। भवानी पांडेय के नेतृत्व में इस मार्च में बड़ी संख्या में युवाओं, समाजसेवियों और प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया। विशेषकर लड़कियों ने भी इस मार्च में भाग लेकर नैन्सी झा को न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद किया।
मार्च में हिस्सा ले रहे लोगों ने जमुई की सड़कों पर परिभ्रमण करते हुए नैन्सी को न्याय दिलाने के समर्थन में नारे लगाए और दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे यूथ आइकॉन भवानी कुमार पांडेय ने कहा कि दिनोंदिन लड़कियों के साथ दुराचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बारह वर्षीय मासूम नैन्सी के साथ दरिंदगी की हदें पार चुके आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि फिर कभी ऐसी घटना का दोहराव न हो सके।
सभी आरोपियों को सजा मिलना आवश्यक है, अगर ऐसा नहीं होता है तो इंसानियत पर से लोगों का विश्वास उठ जायेगा और समाज में दरिंदों की संख्या बढ़ जाएगी। इस आयोजन में विभिन्न राजनीतिक हस्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवा लड़के-लड़कियों ने अश्रुपूरित नयनों, आक्रोश और क्षोभ के साथ मोमबत्तियां जलाकर नैन्सी झा को श्रद्धांजलि दी। 

(सुशान्त साईं सुन्दरम)
~गिद्धौर          |         08/06/2017, गुरुवार 
www.gidhaur.blogspot.com


Post Top Ad -