शाहरुख की इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल ही नही नामुमकिन है
वैसे तो दंगल और बाहुबली ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहाँ तक की सबसे ज्यादा थिएटर मे रिलीज होने का रिकॉर्ड भी दंगल ने तोड़ दिया हैं। जब बाहुबली जुलाई मे चीन मे रिलीज होगी तो यह रिकॉर्ड बाहुबली के नाम होगा। कमाई मे भी फिलहाल दंगल आगे है लेकिन वो भी जुलाई मे टूट जाएगा। इतने सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी ये मूवीज कभी शाहरुख खान की मूवी "दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे" का रिकॉर्ड कभी नही तोड़ पाएंगे।
दरअसल DDLJ सबसे ज्यादा दिनो तक चलने वाली मूवी हैं। इस मूवी को थिएटर मे रिलीज हुए 1000 से भी ज्यादा हफ्ते हो चुके हैं लेकिन फिर भी इस मूवी का मराठा मंदिर मे रोज एक शो प्रदर्शित किया जाता है। पहले ये रिकॉर्ड शोले मूवी के पास था लेकिन जब DDLJ रिलीज हुई तब से लेकर अब तक मराठा मंदिर मे रोज इसे प्रदर्शित किया जा रहा है। DDLJ मे शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया। राज और सिमरन आज भी ये दो नाम इस मूवी लवर के जहन मे बैठे हुए हैं। आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म की स्टोरी 4 से 5 हफ्ते मे लिख दी थी। अब भी कपल को अगर पुरानी फिल्म देखने का मन करे तो वो मराठा मंदिर जरूर जाता है इस मूवी को देखने के लिए। बाहुबली और दंगल चाह कर भी यह रिकॉर्ड नही तोड़ सकते हैं क्योंकि इस मूवी को रिलीज हुए 22 साल हो चुके हैं। यह मूवी 19 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का इतने सालो तक चलना एक करिश्मा है। अगर बाहुबली के डायरेक्टर राजा मोली इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी चाहे तो उन्हे 22 साल का समय लग जाएगा और तब भी शायद ना तोड़ पाए। वैसे भी आजकल जो मूवीज बनती है वो 3 से 4 बार देखने लायक ही होती है चाहे वो दंगल ही क्यो ना हो। इसीलिए इस फिल्म का रिकॉर्ड दंगल और बाहुबली तो नही तोड़ पाएगी।